Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2013

‘वोट है इज्जत तुम्हारी वोट ही विकास है । वोट की ताकत को समझो वरना सत्यानाष है

सम्माननीय मातृ एवं पितृषक्तियों , नवजवान साथियों आप सभी को मालूम है कि नवम्बर माह में विधान सभा के चुनाव होने जा रहे हैं सभी का ध्यान इस ओर जाना स्वाभाविक है । चुनाव में हमें अपने वोट का इस्तेमाल भी करना है । इसलिये वोट का इस्तेमाल करने के पूर्व हमें वोट क्यों और किसको देना है समझ लेना होगा । अन्यथा आजादी के इतने लम्बे अंतराल के बाद आज भी समाज यदि रोटी कपडा मकान तथा षिक्षा चिकित्सा एवं रोजगार जैसी मूलभूत आवष्यकताओं की समस्या से गृसित है तो क्यों । जबकि हर पार्टी इन्ही मूलभूत समस्याओं को प्रत्येक पंचवर्शीय चुनाव में आपके सामने लाकर इसके निराकरण की बात करती हैं । मतदाता वोट को दान समझकर पार्टियों को दे देता है और फल की आस लगाये उसका इंतजार करता रहता है । इंतजार करते करते जब आस टूट जाती है तब वह सब कुछ भूल कर अपनी किस्मत को ही दोशी मान लेता है । यह क्रम लगातार चल रहा है ।मतदाता के इसी भुलावे का लाभ लेकर पार्टियां लगातार म