Skip to main content

Posts

Showing posts from 2012

barangdah mdl m.p. temple of godess sharda 500 year ago

बरंगदाह चलो। बारंगदाह चलो ।। बारंगदाह चलो ।।। मॉं शारदा शक्ति स्थल (मढिया) बारंगदाह तह0 नारायणगंज जिला मण्डला सम्माननीय बन्धुओं पुरातन काल से हमारे देश में देवशक्तियों के माध्यम से वेन विरंदा विडार के सामाजिक सांस्कृतिक धार्मिक राजनैतिक व्यवस्था व्यवस्थित होती रही है । जिसके कारण सुन्दर स्वस्थ समृद्व समाज एवं राष्ट की कल्पना साकार हुई थी । कालान्तर में इस व्यवस्था में परसंस्कृति के प्रभाव ने हमारी देव संस्कृति व्यवस्था को अंधविश्वास का पर्याय बना दिया यही कारण है कि जिन देव स्थलों पर आमजन का विश्वास था धीरे धीरे कमजोर हुआ । यह अविश्वास वेन विरंदा विडार के एकता संगठन और सामाजिक समरसता के लिये अभिशाप सिद्व हुआ है । कहा जाता है कि हिन्दु जिये नेम के बल गोंड जिये देव के बल । देवशक्तियों के बल पर जीने वाला समाज देवक्तियों से अलग होकर कैसे सुखी हो सकता है । एक ओर हमारी राज व्यवस्था गढ कोट और किलों में राजा मंत्री और सेना से सुरक्षित ...