"अनुसूचित वर्गों के अधिकारों पर कुठाराघात के विरूद्ध सामाजिक संगठन,राजनीतिक दलों का मोर्चा बनाकर संधर्ष का निर्णय ।" भोपाल- दिनांक 14.5.2016 को मयूर पार्क भेपाल में अनुसूचित वर्गों के कर्मचारियों को प्रमोशन में आरक्षण के विरूद्ध लिये गये हाईकोर्ट द्वारा लिये निर्णय को चुनौती देने के लिये अज्जाक्स, गोंडवाना कर्मचारी संघ, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, कोयतोड गोंडवाना महासभा, भारतीय बुद्धिष्ट संघ, रा0आमजन पार्टी, आदिजन मुक्ति सेना, रा0 पिछडा वर्ग संगठन, आरक्षण बचाओं संघर्ष मोर्चा सह ित 2 पूर्व विधायक एवं अधिकारी, कर्मचारी सम्मिलित हुए जिसमें सभी संगठन मिलकर जिसमें सत्ताधारी दल या विपक्ष के उन दलो के विधायक और उन दलों के अनुसूचित मोर्चा या इकाई के सांसद या विधायक को भी मोर्चा में शामिल किये जाने हेतु आव्हान किया जायेगा, यदि किसी दल का अनु0 वर्ग का व्यक्ति इस मुहिम को अपना समर्थन नहीं देता है तो संयुक्त मोर्चा पूरे प्रदेश में एैसे जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जनता को तैयार करेगी । मोर्चा कानूनी दस्तावेजो का अध्ययन कर उचित कार्यवाही की रूपरेख बना रही है । इस बीच सभी संगठनो से अपील भी कर ...