Skip to main content

Posts

Showing posts from 2013

gondwana calendear

E.V.M AND ELECTION

                       Ikap jkT;ksa ds pquko esa iwath okfn;ksa dh , Vhe us bZoh,e ds ek/;e ls viuh ch Vhe dks dsanz esa ljdkj cukus ds fy;s volj nsus dk iz;kl fd;k gSA Hkkjr nqfu;k dk lcls cMk yksdra= ns’k gS A vktknh ds vkUnksyu ds Ik’pkr ns’k dh turk ds ikl erkf/kdkj }kjk viuh ilan dh ljdkj pqudj viuh cqfu;knh vko’;drkvksa dh iwfrZ ,oa [kqf’k;kyh ykus dk ,dek= gfFk;kj gS A ysfdu ge vius yksdra= dks rFkkdfFkr :Ik ls vk/kqfud rduhfd iz.kkyh ds uke ij cgqjk”Vh; dEifu;ksa dks ugha lksai ldrs A Hkkjr ldkj us ns’k dh turk dks fcuk fo’okl esa fy;s vkSj fcuk ‘kks/k izf’k{k.k ds yksdizfrfuf/kRo vf/kfu;e dh /kkjk 61 esa la’kks/ku djds fuokZpu esa bZoh,e dh vuqefr iznku dj nh rkfd o”kksZa ls lRrklhu ny fo”ke ifjfLFkfr;ksa esa bldk iz;ksx vius fgr esa dj ldsa A bZoh,e dk vfo”dkj dj igyh ckj blds ek/;e ls erkf/kdkj dk iz;ksx djus okyk uhnjySaM lfgr nqfu;k ds dbZ fodflr ns’kksa us bZoh,e dh fo’oluh;rk ,oa izekf.kdrk ij iz’u fpUg yxk...

'' राहुल गांधी ने विधेयक के पन्ने फाडने वाली बात करके तानासही मानसिकता का परिचय दिया है ।''

'' राहुल गांधी ने विधेयक के पन्ने फाडने वाली बात करके तानासही मानसिकता का परिचय दिया है ।''-       ( गुलजार सिंह मरकाम)     अभी हाल ही में सुप्रीम कोंट्र्र द्वारा जनप्रतिनिधियों को अपराधी होने पर दो वर्श की सजा होने पर प्रतिनिधित्व से अयोग्य घोशित किये जाने संबंधी विशय पर संसद में लाये जाने वाले विधेयक के प्रस्ताव के पन्ने फाड देने संबंधी समाचार पत्रों के माध्यम से की गई टिप्पडी प्रजातंत्र व्यवस्था में षर्मनाक और तानाषाही मानसिकता का परिचायक है । यह मामला संसद और संविधान का है । इस पर किसी एक व्यक्ति के कहने पर विधेयक के प्रस्ताव को रोक देना या ले आना संसद और संविधान का अपमान है । संविधान तथा संसद सर्वोपरि है । नियमानुषार विधेयक के प्रस्ताव को लाया जाना था । संसद में आम जनता के प्रतिनिधि इस पर बहस करते । जिसे सारी दुनिया देखती इस पर जो भी परिणाम आता संवैधानिक रूप से वह जनता का फैसला माना जाता । लेकिन विधेयक के प्रस्ताव के पन्ने फाड देने की बात करके विधेयक के रोकने की पूर्व नियेजित योजना का मोहरा राहुल गांधी को बनाकर कांग्रस का थोथी लोकप्रियता हासिल करने तथा विध...

‘‘क्षुद्र राजनीतिक स्वार्थ के लिये गोंडवाना आन्दोलन को कमजोर मत होने दो ।‘‘

            ‘‘क्षुद्र राजनीतिक स्वार्थ के लिये गोंडवाना आन्दोलन को कमजोर मत होने दो ।‘‘ देष की आजादी के पूर्व से ही गोंडवाना आन्दोलन की नींव रखी जा चुकी थी । जिसमें गोंडवाना की मूल भावना को समझने वाले पुरोधाओं ने अपने स्तर पर उसे आगे बढाने का काम करते रहे,इस काम में गोंडवाना राज्य के विभिन्न रियासतों के राजा ओर राज परिवार के कुछ साहसी लोग लगे रहे आम जनता से भी बहुत से बुद्धिजीवी और विचारक निकले जिन्होंने गोंडवाना आन्दोलन के लिये आवष्यक तत्वों को मजबूती प्रदान करते रहे । मनीषियों ने पाया कि गोंडवाना आन्दोलन का आधार गोंडवाना की भाषा , धर्म और संस्कृति हो सकते हैं । इन विषयों पर काम होने लगा । धर्म जागरण को आन्दोलन का मुख्य स्तंभ बनाकर समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने का कार्य भी आरंभ हुआ । बडी बडी सामाजिक कुरीतियों कांे समाज से बाहर निकालने की मंषा रखने वाले लोग सामाजिक पंचायतों के आधार से अपसी विवाद भी निपटाने का कार्य होने लगा । समाज में लगातार चेतना का प्रचार प्रसार होता रहा । आगे चलकर कुछ लोगों ने समाज की भाषा का विकास हो इस कार्य में जुटने लगे ...

‘वोट है इज्जत तुम्हारी वोट ही विकास है । वोट की ताकत को समझो वरना सत्यानाष है

सम्माननीय मातृ एवं पितृषक्तियों , नवजवान साथियों आप सभी को मालूम है कि नवम्बर माह में विधान सभा के चुनाव होने जा रहे हैं सभी का ध्यान इस ओर जाना स्वाभाविक है । चुनाव में हमें अपने वोट का इस्तेमाल भी करना है । इसलिये वोट का इस्तेमाल करने के पूर्व हमें वोट क्यों और किसको देना है समझ लेना होगा । अन्यथा आजादी के इतने लम्बे अंतराल के बाद आज भी समाज यदि रोटी कपडा मकान तथा षिक्षा चिकित्सा एवं रोजगार जैसी मूलभूत आवष्यकताओं की समस्या से गृसित है तो क्यों । जबकि हर पार्टी इन्ही मूलभूत समस्याओं को प्रत्येक पंचवर्शीय चुनाव में आपके सामने लाकर इसके निराकरण की बात करती हैं । मतदाता वोट को दान समझकर पार्टियों को दे देता है और फल की आस लगाये उसका इंतजार करता रहता है । इंतजार करते करते जब आस टूट जाती है तब वह सब कुछ भूल कर अपनी किस्मत को ही दोशी मान लेता है । यह क्रम लगातार चल रहा है ।मतदाता के इसी भुलावे का लाभ लेकर पार्टियां लगातार म...