Skip to main content

कथित हिन्दु की आड में ब्रामन अपने ब्रामन धर्म को मजबूत कर रहा है ।

                     कथित हिन्दु की आड में ब्रामन अपने ब्रामन धर्म को मजबूत कर रहा है
                            पूजिये विप्र ज्ञान गुन हीना,पूजिये शूद्र गुन ज्ञान प्रवीना ”
सर्व विदित है कि मनुवादी व्यवस्था मनुस्मृति संविधान की पैरोकार है जो वर्ण व्यवस्था पर आधारित बामन क्षत्रिय वैश्य और षूद्र के रूप में समाज को बांटता है देष के मूलनिवासी अजा अजजा एवं अपि वर्ग समुदाय को इसी श्रेणी में रखता है यही कारण है कि क्षत्रपति कहे जाने वाले षिवाजी महाराज जो कुर्मी थे, ब्रामनों ने इनका राजतिलक करने से मना कर दिया था। लोभ लालच देने पर बनारस में मुर्दा संस्कार करने वाला काला ब्रामन आया जो कि पुरोहितों के दबाव से बचने के लिये बांयें पैर के अंगूठे से महाराजा का तिलक किया फूलमाला का व्यवसाय करने वाले माली जाति के महात्मा फूले को केवल शूद्र होने के कारण ब्रामन मित्र की बारात से निकाल दिया गया था संविधान निर्माता डा0 आम्बेडकर को बडौदा महाराज के आफिस में ब्रामन चपरासी दूर से फंेककर फाईल देता था आज भी मूलनिवासी वर्ग का कोई व्यक्ति मठाधीश या पुरोहित नहीं हो सकता छुआछूत की व्यवस्था आज भी सर चढकर बोल रहा है मनुवादी गृंथ आज भी मूलनिवासियों को  श् ढोल गंवार षूद्र पषु नारी ये सब ताडन के अधिकारी श् तथा  श् स्वपच किरात कोल कलवारा जे वर्णाधम तेलि कुम्हारा श् जैसी अमानवीय षब्दों का जहर धोलने वाले दोहे चैपाईयां आज भी मानवता का मजाक उडाते नजर आते हैं मूलनिवासी सनातन हिन्दु समाज अपने आप को कथित हिन्दु धर्म का रक्षक मानता है जबकि हिन्दु केवल सनातन मूलनिवासी जनों का समूह है जो परंपरागत सनातनी एवं प्रकृति धर्मी है जिन देवताओं की ये समाज अराधना करता है यथा खेरापति खेरमाई ठाकुरदेव गोंड बाबा पटैल बाबा लोहासुर बधेसुर पाट दूल्हादेव आदि इन देवताओं का उल्लेख किसी कथित हिन्दू धर्म गृंथों में नहीं हैं

ब्राहमन धर्म ने समय समय पर मूल सनातन धर्म के अंदर प्रवेष करने का सदैव प्रयास किया है आरंभ में कहीं कही सफल भी हुआ असफल भी। परन्तु वह अपने अभियान में लगातार लगा रहता है अपने अभियान को सफल करने के लिये उसने अपने मूल अस़्त्र साम दाम दण्ड भेद की नीति का सदैव इस्तेमाल किया है बौद्ध काल तक अपने अस्तित्व को पूर्णतः स्थापित करने में असफल ब्रामन धर्म ने चन्दग्रुप्त मौर्य नामक मूलनिवासी राजा को तैयार कर सनातन धर्म के रूप में अस्तित्व बचाते बौद्ध धर्म को नश्ट करने का प्रयास किया पर पूर्णतः सफल नहीं हो सका तब तक भी कथित हिन्दु नाम के धर्म का उदय नहीं हुआ था समय बीता हमारे देष में मुगलो का आक्रमण हुआ जिन्होने आक्रमण करते हुए इस देष के लोगों को एक गाली से सम्बोधित किया हिन्दु जिसका उनकी भाशा में चोर लुटेरा काला कलूटा होता है यह संबोधन आक्रमणकारी द्वारा स्थानीय सभी लोगो के लिये किया गया तब ब्रामन ने इसका फायदा उठाते हुए इस नाम को हथियार के रूप में इस्तेमाल कर इसका नेतृत्व अपने हाथ में लेकर तथा मुगल विजेताओ से गुप्त समझौता करते हुए अपनी बहन बेटियों को उनके हवाले कर उनके दरबारी बने अनेक उदाहरण हैं एक तरफ लोगों को मुगलों के विरूद्ध हिन्दु अस्मिता के नाम पर भडकाकर ब्रामन वर्चस्व के लिये लगातार कार्य करते रहे, बडी बडी जागीरों में पुरोहित और सलाहकार बन गये वहीं से अपने ब्रामन धर्म और मनुस्मृति के अनुषार सामाजिक व्यवस्था को स्थापित करने में लगे रहे मूलनिवासी समाज टूटता गया ब्रामन व्यवस्था पर चलने को मजबूर होता गया कालांतर में डच फ्रांसीसी अंग्रेजो के आगमन ने इनकी सारी व्यवस्था को चकनाचूर कर दिया अब ब्रामन केवल मुगलों के विरूद्ध हिन्दु नाम से अगुआ नहीं बन सकता था उन्होने अंग्रेजों से भी संठगांठ कर ली उनके सलाहकार भी बने मूलनिवासी हमेषा विदेषियों के विरूद्ध इनका साथ देते रहे और वह सत्ताधारियों के साथ मिलकर अपने वर्चस्व की विचारधारा को मजबूत करने में लगा रहा कहीं आर्य समाज नाम से ब्रामन संगठन की स्थापना करता तो कहीं हिन्दु महासभा और आरएसएस के नाम पर अपने वर्चस्व को कायम कर अपने एजेडे को मूर्तरूप् देने में लगा रहता है आजादी के इतने सालों के इनका यह कहना कि सात सौ साल बाद हिन्दुओ का षासन स्थापित हुआ है अज्ञात भ्रम पैदा करता है 2014 के पहले पहले किसका षासन था क्या ये षासक हिन्दू नहीं थे प्रष्न विचारणीय है आर्यों के आगमन से लेकर अंग्रेजो तथा 1947 से लेकर 2014 तक जिस षीर्श पर पर बैठकर ब्रामन अपने एजेण्डा को जिसमें ब्रामन प्रधान व्यवस्था है, को लागू किया जा सकता था चूकि वह समय अब आया है इसलिये पुनः हिन्दु नाम की खाल ओढकर वह अपना मनुस्मृति के संविधान की भूमिका बनाने में लगा हुआ है । सनातनी मूलनिवासियों जागो अपने सनातन परंपरा को पहचानो संख्या बल पर सत्ता और सम्मान के स्वयं हकदार हो, इसे अपने हाथ में लेकर न्यून संख्या वाले ब्रामन तथा उसके धर्म के वर्चस्व को समाप्त करो ! 

Comments

Popular posts from this blog

"मरकाम गोत्र के टोटम सम्बन्धी किवदन्ती"

मध्यप्रदेश के गोन्ड बहुल जिला और मध्य काल के गोन्डवाना राज अधिसत्ता ५२ गढ की राजधानी गढा मन्डला के गोन्ड समुदाय में अपने गोत्र के पेन(देव) सख्या और उस गोत्र को प्राप्त होने वाले टोटेम सम्बन्धी किवदन्तिया आज भी यदा कदा प्रचलित है । लगभग सभी प्रचलित प्रमुख गोत्रो की टोटेम से सम्बन्धित किवदन्ति आज भी बुजुर्गो से सुनी जा सकती है । ऐसे किवदन्तियो का सन्कलन और अध्ययन कर गोन्डवाना सन्सक्रति के गहरे रहस्य को जानने समझने मे जरूर सहायता मिल सकती है । अत् प्रस्तुत है मरकाम गोत्र से सम्बन्धित हमारे बुजुर्गो के माध्यम से सुनी कहानी । चिरान काल (पुरातन समय) की बात है हमारे प्रथम गुरू ने सभी सभी दानव,मानव समूहो को व्यवस्थित करने के लिये अपने तपोभूमि में आमंत्रित किया जिसमें सभी समूह आपस में एक दूसरे के प्रति कैसे प्रतिबद्धता रखे परस्पर सहयोग की भावना कैसे रहे , यह सोचकर पारी(पाडी) और सेरमी(सेडमी/ ्हेडमी) नात और जात या सगा और सोयरा के रूप मे समाज को व्यवस्थित करने के लिये आमन्त्रित किया ,दुनिया के अनेको जगहो से छोटे बडे देव, दानव ,मानव समूह गुरू के स्थान पर पहुचने लगे , कहानी मे यह भी सुनने को मिलत...

गोंडी धर्म क्या है

                                          गोंडी धर्म क्या है   गोंडी धर्म क्या है ( यह दूसरे धर्मों से किन मायनों में जुदा है , इसका आदर्श और दर्शन क्या है ) अक्सर इस तरह के सवाल पूछे जाते हैं। कई सवाल सचमुच जिज्ञाशा का पुट लिए होते हैं और कई बार इसे शरारती अंदाज में भी पूछा जाता है, कि गोया तुम्हारा तो कोई धर्मग्रंथ ही नहीं है, इसे कैसे धर्म का नाम देते हो ? तो यह ध्यान आता है कि इसकी तुलना और कसौटी किन्हीं पोथी पर आधारित धर्मों के सदृष्य बिन्दुवार की जाए। सच कहा जाए तो गोंडी एक धर्म से अधिक आदिवासियों के जीने की पद्धति है जिसमें लोक व्यवहार के साथ पारलौकिक आध्यमिकता या आध्यात्म भी जुडा हुआ है। आत्म और परआत्मा या परम आत्म की आराधना लोक जीवन से इतर न होकर लोक और सामाजिक जीवन का ही एक भाग है। धर्म यहॉं अलग से विशेष आयोजित कर्मकांडी...

“जय सेवा जय जोहार”

“जय सेवा जय जोहार”  जय सेवा जय जोहार” आज देश के समस्त जनजातीय आदिवासी समुदाय का लोकप्रिय अभिवादन बन चुका है । कोलारियन समूह ( प्रमुखतया संथाल,मुंडा,उरांव ) बहुल छेत्रों में “जोहार” का प्रचलन परंपरागत परंपरा से है । वहीं कोयतूरियन समूह (प्रमुखतया गोंड, परधान बैगा भारिया आदि) बहुल छेत्रों में “जय सेवा” का प्रचलन परंपरागत परंपरा से है साथ ही इन समूहों में हल्बा कंवर तथा गोंड राजपरिवारों में “जोहार” अभिवादन का प्रचलन है । जनजातीय आदिवासी समुदाय का बहुत बडा समूह “भीलियन समूह’( प् रमुखतया भील,भिलाला , बारेला, मीणा,मीना आदि) में मूलत: क्या अभिवादन है इसकी जानकारी नहीं परन्तु “ कणीं-कन्सरी (धरती और अन्न दायी)के साथ “ देवमोगरा माता” का नाम लिया जाता है । हिन्दुत्व प्रभाव के कारण हिन्दू अभिवादन प्रचलन में रहा है । देश में वर्तमान आदिवासी आन्दोलन जिसमें भौतिक आवश्यकताओं के साथ सामाजिक ,धार्मिक, सांस्क्रतिक पहचान को बनाये रखने के लिये राष्ट्रव्यापी समझ बनी है । इस समझ ने “भीलियन समूह “ में “जय सेवा जय जोहार” को स्वत: स्थापित कर लिया इसी तरह प्रत्येंक़ बिन्दु पर राष्ट्रीय समझ की आवश्यकता हैं ।...