नरेंद्रमोदी ने कहा कि क्षेत्रीय दलों को सबक सिखाने का समय आ गया भाजपा नेता नरेंद्र मोदी को अब लगने लगा कि उनका प्रधानमंत्री बनना आसान नहीं है । कारण कि नरेंद्र मोदी देष में जिस दक्षिण पंथी विचारधारा का प्रतिनिधित्व करने निकले हैं वह विचार धारा जनता पर तानासाही से राज करने वाली विचारधारा है । जो इस देष की नही मध्य एषिया से आये हुए आर्यों की है । देष के क्षेत्रीय दल चूंकि देषी विचारधारा समाजवाद को लेकर चलते हैं । वहीं विदेषी विचार वाली कम्यूनिश्ट पार्टियां समाजवाद की ही पक्षधर हैं । इन परिस्थितियों में इन दलों के नेताओं का दक्षिणपंथी अधिनायकी विचारधारा से कैसे मेल हो सकता है । यही कारण है कि ये दल देष के लिये खतरनाक विचारधारा को कैसे स्थापित होने देंगे । इसलिये तीसरी ताकत के लिये ये लामबंद हो रहे हैं जो देष के लिये हितकारी है । अच्छाा है क्षेत्रीय दलों को समय रहते अधिनायकवादी आक्रामकता जल्दी समझ में आ गई । नरेंद्र मोदी भल...