गोंडवाना नाम से जुडे सभी राजनैतिक दलों का गोंडवाना गणतंत्र पार्टी में विलय हो गया ।
दिनांक 09.02.2014 को अमूरकोट अमरकंटक जिला अनूपपुर में गोंडवाना के नाम पर बने प्रमुख रजनैतिक दलों का गोंडवाना गणतंत्र पार्टी में विलय हो गया इस विलय प्रकिया में गोंगपा के रा0 अध्यक्ष ति0 हीरासिंह मरकाम भारतीय गोंडवाना पार्टी के रा0 अध्यक्ष ति0 मनमोहनषाह वटटी गोडवाना मुक्ति सेना के संरक्षक ति0 दरबूसिंह उइके सहित इन दलों के राश्टीय एवं प्रांती कार्यकारिणी के पदाधिकारी भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे । विलय के साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए फरवरी माह में ही तीन बडे कार्यक्रम किये जाने का निर्णय लिया गया । इसके अतिरिक्त गोंडवाना को मजबूत करने के लिये अब सबसे पहले अन्य जनजातियां जैसे कोल भील भिलाला हल्बा कंवर बिंझवार बारेला कोरकू षहरिया भूमिया सौरा खैरूआ आदि जो गोंडवाना की राजनैतिक विचार धारा से अभी ज्यादा परिचित नहीं हैं इन पर ही ध्यान केंद्रित किया जायेगा ताकि आदिवासी की वास्तविक राजनैतिक षक्ति का निर्माण हो सके । इसी के पहले चरण में 20 फरवरी 2014 से आरंभ पहला कार्यक्रम छिंदवाडा संसदीय क्षेत्र में दूसरा कार्यक्रम मण्डला संसदीय क्षेत्र तथा तीसरा कार्यक्रम सीधी संसदीय क्षेत्र में निर्धारित की गई है । इन कार्यक्रमों में गोंडवाना के सभी षीर्श नेता एक साथ सभा को सम्बोधित करेंगे । अतः कार्यकृृम को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दे ।
दिनांक 09.02.2014 को अमूरकोट अमरकंटक जिला अनूपपुर में गोंडवाना के नाम पर बने प्रमुख रजनैतिक दलों का गोंडवाना गणतंत्र पार्टी में विलय हो गया इस विलय प्रकिया में गोंगपा के रा0 अध्यक्ष ति0 हीरासिंह मरकाम भारतीय गोंडवाना पार्टी के रा0 अध्यक्ष ति0 मनमोहनषाह वटटी गोडवाना मुक्ति सेना के संरक्षक ति0 दरबूसिंह उइके सहित इन दलों के राश्टीय एवं प्रांती कार्यकारिणी के पदाधिकारी भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे । विलय के साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए फरवरी माह में ही तीन बडे कार्यक्रम किये जाने का निर्णय लिया गया । इसके अतिरिक्त गोंडवाना को मजबूत करने के लिये अब सबसे पहले अन्य जनजातियां जैसे कोल भील भिलाला हल्बा कंवर बिंझवार बारेला कोरकू षहरिया भूमिया सौरा खैरूआ आदि जो गोंडवाना की राजनैतिक विचार धारा से अभी ज्यादा परिचित नहीं हैं इन पर ही ध्यान केंद्रित किया जायेगा ताकि आदिवासी की वास्तविक राजनैतिक षक्ति का निर्माण हो सके । इसी के पहले चरण में 20 फरवरी 2014 से आरंभ पहला कार्यक्रम छिंदवाडा संसदीय क्षेत्र में दूसरा कार्यक्रम मण्डला संसदीय क्षेत्र तथा तीसरा कार्यक्रम सीधी संसदीय क्षेत्र में निर्धारित की गई है । इन कार्यक्रमों में गोंडवाना के सभी षीर्श नेता एक साथ सभा को सम्बोधित करेंगे । अतः कार्यकृृम को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दे ।
Comments
Post a Comment