"पिंक पाईंट का समय है गोंडवाना में भटकाव न हो"
कांग्रेस का गोगपा से गठबंधन नहीं हो पा रहा है, पहला गोगपा को कमजोर करने के नेशनल लोगों को लेकर कांग्रेसी प्रयास विफल होने के बाद गठबंधन के फेल होने की स्थिति में अगला दूसरा पुनः प्रयास किया जाने लगा है इसलिए वह गोंडवाना के बीच वोट विभाजन की तकनीक का प्रयास कर रहा है। गोंडवाना के युवा हों या समर्थक यह समझ लें कि मप्र चुनाव २०१८ गोडवाना के लिए अस्तित्व और अस्मिता रक्षा के लिए राजनीति का अंतिम अवसर होगा । ऐसे अवसर को हम अपने हाथों से जाने ना दें। व्यक्तिगत बुराई या ईगो को दरकिनार कर। गोंडवाना को मजबूत करने में लग जायें यहीं मेरा निवेदन है। राजनीतिक उठा-पटक और होने वाले तोड़ फोड़ की आशंकाओं को मैंने पूर्व से ही शोसल मीडिया के माध्यम से अवगत कराया है। आशा है मेरे पिछले पोस्टों का पुनर्पाठ करेंगे । बस इतना ही संदेश समझदारी के लिए काफी है।जय सेवा जय जोहार।-(गुलजार सिंह मरकाम रा०संयोजक गोंगपा एवं महासचिव-NTPA)
कांग्रेस का गोगपा से गठबंधन नहीं हो पा रहा है, पहला गोगपा को कमजोर करने के नेशनल लोगों को लेकर कांग्रेसी प्रयास विफल होने के बाद गठबंधन के फेल होने की स्थिति में अगला दूसरा पुनः प्रयास किया जाने लगा है इसलिए वह गोंडवाना के बीच वोट विभाजन की तकनीक का प्रयास कर रहा है। गोंडवाना के युवा हों या समर्थक यह समझ लें कि मप्र चुनाव २०१८ गोडवाना के लिए अस्तित्व और अस्मिता रक्षा के लिए राजनीति का अंतिम अवसर होगा । ऐसे अवसर को हम अपने हाथों से जाने ना दें। व्यक्तिगत बुराई या ईगो को दरकिनार कर। गोंडवाना को मजबूत करने में लग जायें यहीं मेरा निवेदन है। राजनीतिक उठा-पटक और होने वाले तोड़ फोड़ की आशंकाओं को मैंने पूर्व से ही शोसल मीडिया के माध्यम से अवगत कराया है। आशा है मेरे पिछले पोस्टों का पुनर्पाठ करेंगे । बस इतना ही संदेश समझदारी के लिए काफी है।जय सेवा जय जोहार।-(गुलजार सिंह मरकाम रा०संयोजक गोंगपा एवं महासचिव-NTPA)
Comments
Post a Comment