"गोंडवाना के उठते ज्वार को कमजोर करने कांग्रेस भाजपा सक्रिय।"
गोंडवाना के राजनीतिक आंदोलन के लिए २०१८ सुनहरा अवसर है, समाज को इस अवसर से नहीं चूकना चाहिए। कांग्रेस से गठबंधन की संभावनाएं क्षीण होते ही, कांग्रेस मानसिकता के छद्मवेशी आदिवासी जो कि गोंडवाना से गठबंधन की आस लगाकर गोंडवाना की टिकिट पाने के लिए सक्रिय थे पर जैसे जैसे गोंडवाना के टिकटों की आधिकारिक घोषणा होने लगी तब कांग्रेस ने अन्य क्षेत्रों में अपने प्रायोजित लोगों को गोंडवाना से टिकिट पाने के नाम पर आगे आने तथा टिकिट नहीं मिलने पर विरोध का वातावरण तैयार करने का प्रयास किया जाने लगा है। कुछ गोंडवाना के लोग भी थोड़ी सी लालच के कारण प्रायोजित कांग्रेसी टिकिटार्थियों को टिकिट दिलाने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं। ताकि प्रायोजित प्रत्याशी समय पर कांग्रेसी प्रत्याशी को परोक्ष मदद कर सके। अभी दूसरे दौर का हमला भाजपा की ओर से होगा जिसमें क्षेत्रों से गोंगपा कार्यकर्ता या समाज में थोड़ा बहुत प्रतिष्ठित व्यक्ति को चुनाव लडने के लिए उकसाया जायेगा। ऐसे निर्दलीय लोगों की संख्या काफी हो सकती है जो फार्म भरने से लेकर उठाने ना उठाने की प्रक्रिया में संलग्न होंगे। इसलिए गोंडवाना को इन सब हमलों से बचाने की आवश्यकता है। दुश्मन का काम है षड्यंत्र रचना, गोंडवाना के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है ऐसे षड्यंत्र का पर्दाफाश कर गोंडवाना के राजनीतिक आंदोलन को मंजिल तक पहुंचाये ।-gsmarkam
गोंडवाना के राजनीतिक आंदोलन के लिए २०१८ सुनहरा अवसर है, समाज को इस अवसर से नहीं चूकना चाहिए। कांग्रेस से गठबंधन की संभावनाएं क्षीण होते ही, कांग्रेस मानसिकता के छद्मवेशी आदिवासी जो कि गोंडवाना से गठबंधन की आस लगाकर गोंडवाना की टिकिट पाने के लिए सक्रिय थे पर जैसे जैसे गोंडवाना के टिकटों की आधिकारिक घोषणा होने लगी तब कांग्रेस ने अन्य क्षेत्रों में अपने प्रायोजित लोगों को गोंडवाना से टिकिट पाने के नाम पर आगे आने तथा टिकिट नहीं मिलने पर विरोध का वातावरण तैयार करने का प्रयास किया जाने लगा है। कुछ गोंडवाना के लोग भी थोड़ी सी लालच के कारण प्रायोजित कांग्रेसी टिकिटार्थियों को टिकिट दिलाने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं। ताकि प्रायोजित प्रत्याशी समय पर कांग्रेसी प्रत्याशी को परोक्ष मदद कर सके। अभी दूसरे दौर का हमला भाजपा की ओर से होगा जिसमें क्षेत्रों से गोंगपा कार्यकर्ता या समाज में थोड़ा बहुत प्रतिष्ठित व्यक्ति को चुनाव लडने के लिए उकसाया जायेगा। ऐसे निर्दलीय लोगों की संख्या काफी हो सकती है जो फार्म भरने से लेकर उठाने ना उठाने की प्रक्रिया में संलग्न होंगे। इसलिए गोंडवाना को इन सब हमलों से बचाने की आवश्यकता है। दुश्मन का काम है षड्यंत्र रचना, गोंडवाना के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है ऐसे षड्यंत्र का पर्दाफाश कर गोंडवाना के राजनीतिक आंदोलन को मंजिल तक पहुंचाये ।-gsmarkam
Comments
Post a Comment