सत्ता परिवर्तन हुआ है व्यवस्था परिवर्तन नहीं । हमारे देश की तासीर है कि जिन आदर्शों नीतियों और मान्यताओं के आधार पर इस देश की आधार शिला रखकर व्यवस्था कायम की गई थी जिसके परिणामस्वरूप इस देश में समता स्वतंत्रता बंधुत्व एवं नैषर्गिक न्याय पर आधारित व्यवस्था कायम हुई थी । यही व्यवस्था आगे चलकर विश्व की सर्वोच्च सभ्यता संस्कृति के रूप मे विश्वविख्यात हुई । इस व्यवस्था के निर्माणकर्ताओं नें इस व्यवस्थ ा को हमारे देश की भौगोलिक स्थिती मौसम और जलवायु तथा प्रकृति के पर्यावरण की अनुकूलता के आधार पर स्थापित किया था यही कारण है कि इस व्यवस्था ने देश को विश्व के शिखर पर विराजित किया । यही कारण है कि विषम परिस्थितियों में भी हम अपनी पुरातन व्यवस्था को भौतिक नही ंतो सांस्कृतिक रूप में अपने आंतरिक व्यवहार में सहेजकर रखे रहते है । केवल इस आशा से कि आज नहीं कल देश की व्यवस्था हमारे मन के अनुकूल कायम होगी । दुनिया के सभी देश अपने देश की सामाजिक सांस्कृतिक भौगोलिक परिस्थितियों के अनुशार अपनी व्यवस्था कायम करते है । हमारे देश में विभिन्न आक्रमणकारी आये हम पर भौतिक रूप से विजय हासिल कर लेते हैं लेकिन...