"समय का सदूपयोग करें"
हमारे मूलनिवासी समुदाय के सेवा निवृत अधिकारी/कर्मचारी तथा वर्तमान में शासकीय उच्च पदों पर आसीन साथियों से अनुरोध है कि आप सेवा निवृत हो चुके कुछ बाद में होंगे अब आप रोटी कपड़ा मकान और पारिवारिक जिम्मेदारियों से भी निश्चिंत हो चुके प्रतिदिन फुरसत है ,आप चाहें तो सुप्रभात के बाद प्रतिदिन अपने विभाग से संबंधित कुछ जानकारियों की प्रतिदिन सोशल मीडिया पर मेसेज की सीरीज चलाएं। लोगों को जानकारी और उनका ज्ञान बढ़ेगा जिससे समुदाय लाभ ले सकता है,मैंने सहकारिता विभाग में रहे डायरेक्टर रिटायर्ड माननीय आरबी वट्टी जी भोपाल से निवेदन किया था वे अब रोज सुप्रभात के बाद जानकारी देना आरंभ कर दिए हैं।
(नोट: आपका यह योगदान समुदाय के ऋण की वापसी की तरह होगा ) _गुलजार सिंह मरकाम
Comments
Post a Comment