"मनुवाद अपने राजधर्म का पालन हर कथित युग से करता चला आ रहा है ।"
देखें नमूना-
-कथित त्रेता युग में विश्वामित्र ने खुद को श्रेष्ठ बनाये रखा और क्षत्रिय राम को सत्ता सोंपकर मूलनिवासियों की हत्या कराई ।
-कथित द्वापर में विश्वरूप बनकर पांडवों को सत्ता दिलाकर मूलनिवासयिों की हत्या करायी
-बौद्ध काल में चाणक्य बनकर चन्द्रगुप्त को सत्ता दिलाकर मूलनिवासियों की हत्या की गई ।
-विगत कई वर्षों से आरएसएस का अंदरूनी ढांचा जो मनुवाद का पोषक है विभिन्न प्रदेशों में मूलनिवासी तथा क्षत्रियों को मुख्यमंत्री बनाकर मनुवादी विचारधारा के तहत मूलनिसियों की हत्या, शोषण और अधिकारों का हनन कराया जा रहा है !
-"बीते 2017 के चुनाव में भी यही स्थिति है ,मनुवादी कमांड में क्षत्रिय या अन्य को मोहरा बनाकर मूलनिवासीजनों के लिये खतरे का संकेत दे रहे हैं ।"
-देश का सबसे बडा राज्य उ0प्र0 भी उसी नीति के तहत क्षत्रिय को सत्ता देकर उसकी कमांड मनुवादी संगठन कर रही है जो मूलनिवासियों का नुकसान करने के लिये रचित की गई है ।
"मानववादीयों, प्रकृतिवादियों को इस विषय पर अच्छा रास्ता निकालना ही होगा ।"
देखें नमूना-
-कथित त्रेता युग में विश्वामित्र ने खुद को श्रेष्ठ बनाये रखा और क्षत्रिय राम को सत्ता सोंपकर मूलनिवासियों की हत्या कराई ।
-कथित द्वापर में विश्वरूप बनकर पांडवों को सत्ता दिलाकर मूलनिवासयिों की हत्या करायी
-बौद्ध काल में चाणक्य बनकर चन्द्रगुप्त को सत्ता दिलाकर मूलनिवासियों की हत्या की गई ।
-विगत कई वर्षों से आरएसएस का अंदरूनी ढांचा जो मनुवाद का पोषक है विभिन्न प्रदेशों में मूलनिवासी तथा क्षत्रियों को मुख्यमंत्री बनाकर मनुवादी विचारधारा के तहत मूलनिसियों की हत्या, शोषण और अधिकारों का हनन कराया जा रहा है !
-"बीते 2017 के चुनाव में भी यही स्थिति है ,मनुवादी कमांड में क्षत्रिय या अन्य को मोहरा बनाकर मूलनिवासीजनों के लिये खतरे का संकेत दे रहे हैं ।"
-देश का सबसे बडा राज्य उ0प्र0 भी उसी नीति के तहत क्षत्रिय को सत्ता देकर उसकी कमांड मनुवादी संगठन कर रही है जो मूलनिवासियों का नुकसान करने के लिये रचित की गई है ।
"मानववादीयों, प्रकृतिवादियों को इस विषय पर अच्छा रास्ता निकालना ही होगा ।"
Comments
Post a Comment