"आरएसएस की विचारधारा को मजबूत करने में कान्ग्रेस मे बैठे मनुवादियो का पूरा समर्थन है ।"
गुजरात चुनाव को जीत सकती थी कान्ग्रेस लेकिन कान्ग्रेस मे बैठे मनुवादियो ने पप्पू के कन्धे में बन्दूक रखकर चुनाव माहौल को खराब कर दिया । इसका एक ही कारण है कि जब जब भी चुनाव होन्गे ये लोग भाजपा को बाकोबर देते रहेंगे । जब तक भाजपा का देश के सभी राज्यों में कब्जा ना हो जाये । सम्पूर्ण सत्ता के लिये जिस "ईवीएम मशीन" का उपयोग किया जा रहा है उसके विरुद्ध कान्ग्रेस मुखरता से सामने कभी नहीं आ सकती । काग्रेस में सम्बद्ध मूलनिवासी बन्धुओ ,कान्ग्रेस योग्य शिक्षित उम्मीदवारो को टिकिट नही देगी । भाजपा को बाकोबर देने के लिये कान्ग्रेस के चड्डीधारियो का हिन्दू राष्ट्र की कल्पना, सन्विधान बदलने के शडयन्त्र को पूरी तरह समझना होगा । छोटे दलो से भी कान्ग्रेस यदि गठबन्धन की बात करती है तो छोटे दल गठबन्धन करे लेकिन अपनी शर्तो पर करे । कान्ग्रेस की शर्त पर नही अन्यथा लाभ भाजपा को ही मिलने की पूरी व्यवस्था हो चुकी है । गुजरात का चुनाव इसका जीता जागता उदाहरण है । -gsmarkam
गुजरात चुनाव को जीत सकती थी कान्ग्रेस लेकिन कान्ग्रेस मे बैठे मनुवादियो ने पप्पू के कन्धे में बन्दूक रखकर चुनाव माहौल को खराब कर दिया । इसका एक ही कारण है कि जब जब भी चुनाव होन्गे ये लोग भाजपा को बाकोबर देते रहेंगे । जब तक भाजपा का देश के सभी राज्यों में कब्जा ना हो जाये । सम्पूर्ण सत्ता के लिये जिस "ईवीएम मशीन" का उपयोग किया जा रहा है उसके विरुद्ध कान्ग्रेस मुखरता से सामने कभी नहीं आ सकती । काग्रेस में सम्बद्ध मूलनिवासी बन्धुओ ,कान्ग्रेस योग्य शिक्षित उम्मीदवारो को टिकिट नही देगी । भाजपा को बाकोबर देने के लिये कान्ग्रेस के चड्डीधारियो का हिन्दू राष्ट्र की कल्पना, सन्विधान बदलने के शडयन्त्र को पूरी तरह समझना होगा । छोटे दलो से भी कान्ग्रेस यदि गठबन्धन की बात करती है तो छोटे दल गठबन्धन करे लेकिन अपनी शर्तो पर करे । कान्ग्रेस की शर्त पर नही अन्यथा लाभ भाजपा को ही मिलने की पूरी व्यवस्था हो चुकी है । गुजरात का चुनाव इसका जीता जागता उदाहरण है । -gsmarkam
Comments
Post a Comment