Skip to main content

"महामहिम राष्ट्रपति महोदय को ईमेल से भेजा गया पत्र ।"


                                                      (अनुनय, विनय, निवेदन, अपील)
प्रति 
महामहिम राष्ट्रपति महोदय 
राष्टपति भवन,भारत सरकार नई दिल्ली
विषय :- राष्ट्रीय सकल आय का मेरे हिस्से की राशि मेरी भाषा और धर्म के विकास के लिये लगाई जाय अन्यथा मेरे हिस्से की उस मद की राशि मेरे खाते में जमा कर दिया जाय । 
मैं जानता हूं कि एैसा कहने पर आप मुझे अलगाववादी कह सकते हैं । पागल और दिवालिया घोषित कर सकते हैं । परन्तु ये मेरे अंदर का आदिवासी इंसान बोल रहा है । जब मैं देश के विकास के लिये श्रम करता हूं । उपभोक्ता बनकर वस्तुओं की मूल लागत के साथ टेक्स जोडकर अधिक राशि व्यय करता हूं । तुम्हारे कथित विकास नाम के झांसे में आकर अपना खेत खलिहान जंगल नदी पहाड रिस्तेदार नातेदार छोडकर अनचाही जगह पर रहने के लिये भी राजी हो जाता हूं । तब भी आपको इतना ख्याल नहीं कि इसकी मां रूपी भाशा को सम्मान दिया जाय या इसके पिता रूपी धर्म को राजाश्रय दिया जाय । आपको मालूम है कि आदिवासी को अपनी संस्कृति से अधिक प्यार है तब इसकी संस्कृति को हूबहू बचाये रखकर इनके विकास के लिये कोई योजना क्यों नहीं बनाते । आपकी विकास की हर योजनाऐं आदिवासी की संस्कृति की छाती पर चढकर सफल होती हैं । आप कहेंगे आदिवासियों के लिये हमने अलग आदिवासी विभाग बनाया है आदिवासी क्षेत्रों में पांचवीं एवं छठी अनुसूचि के तहत स्वायत्ता के अधिकार दिये हैं । फिर भी आदिवासी विकास नहीं करता इतना कहकर आप अपने आप की अक्षमता को आदिवासी के सिर पर मढ देते हो । अब एैसा नहीं चलेगा । हम यदि वन भूमि के कब्जेदार हैं तो हमें बलपूर्वक हटाने का प्रयास किया जाता है, वन विभाग अपने उच्च अधिकारियों को खुस करने के लिये भूमि अतिकृमण का दोषी ना बनाकर अन्य फर्जी कृत्यों जैसे लकडी चोरी जंगली जानवरों पर हमला वनकर्मियों पर हमला जैसे प्रकरण बनाकर जेल भेजने का काम करती है । हम आपसे पूछना चाहते हैं कि नक्सलवाद के नाम पर हमारी भूमि से हमें बेदखल करने का खूनी खेल तो नहीं खेला जा रहा है । हम ना समझ हैं हर बात को सीधा सीधा समझते हैं आपकी कूटनीतिक बाते हमारी समझ के परे हैं । फिर भी इतनी समझ तो है कि हम अपनी भूमि से सदा सदा के लिये बेदखल होने जा रहे हैं । आप कहते हैं कि जितना चाहते हो उतना मुआवजा ले लो पर जमीन खाली कर दो । आखिर बियाबान जंगल और उबड खाबड जमीन से केवल खनिज पाना चाहते हो या केवल आदिवासी और उसकी संस्कृति को मिटाना चाहते हो बताओ संयुक्त राष्ट्र संघ ने दुनिया के सभी देषों के आदिवासियों की भाषा धर्म संस्कृति को संरक्षित रखने का दिशा निर्देष दिया हुआ है आपको भी मिला होगा । इस पर विचार करें ।
उपरोक्त परिस्थितियों के जिम्मेदार तो आप ही को माना जायेगा क्योंकि आप हमारे मुखिया हैं । इसलिये आपसे मेरा व्यक्तिगत अनुरोध है कि राश्टीय आय में जो मेरा हिस्सा बनता है, उस हिस्से का जितना अंशराशि गैरआदिवासी धर्म संस्कृति और भाषा के विकास में जाता है उसे रोक दिया जाय और उस राशि को मेरे खाते में जमा कर दिया जाय, ताकि में अपनी भाषा धर्म संस्कृति की प्रथक से विकास की भूमिका बना सकूं । जय सेवा जय जोहार !
Date 19-10-2016 निवेदक 
गुलजार सिंह मरकाम
बेहंगा पोस्ट मलारा पोस्ट आई टी आई 
तहसील व जिला मण्डला म0प्र0
call -09329004468

Comments

Popular posts from this blog

"मरकाम गोत्र के टोटम सम्बन्धी किवदन्ती"

मध्यप्रदेश के गोन्ड बहुल जिला और मध्य काल के गोन्डवाना राज अधिसत्ता ५२ गढ की राजधानी गढा मन्डला के गोन्ड समुदाय में अपने गोत्र के पेन(देव) सख्या और उस गोत्र को प्राप्त होने वाले टोटेम सम्बन्धी किवदन्तिया आज भी यदा कदा प्रचलित है । लगभग सभी प्रचलित प्रमुख गोत्रो की टोटेम से सम्बन्धित किवदन्ति आज भी बुजुर्गो से सुनी जा सकती है । ऐसे किवदन्तियो का सन्कलन और अध्ययन कर गोन्डवाना सन्सक्रति के गहरे रहस्य को जानने समझने मे जरूर सहायता मिल सकती है । अत् प्रस्तुत है मरकाम गोत्र से सम्बन्धित हमारे बुजुर्गो के माध्यम से सुनी कहानी । चिरान काल (पुरातन समय) की बात है हमारे प्रथम गुरू ने सभी सभी दानव,मानव समूहो को व्यवस्थित करने के लिये अपने तपोभूमि में आमंत्रित किया जिसमें सभी समूह आपस में एक दूसरे के प्रति कैसे प्रतिबद्धता रखे परस्पर सहयोग की भावना कैसे रहे , यह सोचकर पारी(पाडी) और सेरमी(सेडमी/ ्हेडमी) नात और जात या सगा और सोयरा के रूप मे समाज को व्यवस्थित करने के लिये आमन्त्रित किया ,दुनिया के अनेको जगहो से छोटे बडे देव, दानव ,मानव समूह गुरू के स्थान पर पहुचने लगे , कहानी मे यह भी सुनने को मिलत...

गोंडी धर्म क्या है

                                          गोंडी धर्म क्या है   गोंडी धर्म क्या है ( यह दूसरे धर्मों से किन मायनों में जुदा है , इसका आदर्श और दर्शन क्या है ) अक्सर इस तरह के सवाल पूछे जाते हैं। कई सवाल सचमुच जिज्ञाशा का पुट लिए होते हैं और कई बार इसे शरारती अंदाज में भी पूछा जाता है, कि गोया तुम्हारा तो कोई धर्मग्रंथ ही नहीं है, इसे कैसे धर्म का नाम देते हो ? तो यह ध्यान आता है कि इसकी तुलना और कसौटी किन्हीं पोथी पर आधारित धर्मों के सदृष्य बिन्दुवार की जाए। सच कहा जाए तो गोंडी एक धर्म से अधिक आदिवासियों के जीने की पद्धति है जिसमें लोक व्यवहार के साथ पारलौकिक आध्यमिकता या आध्यात्म भी जुडा हुआ है। आत्म और परआत्मा या परम आत्म की आराधना लोक जीवन से इतर न होकर लोक और सामाजिक जीवन का ही एक भाग है। धर्म यहॉं अलग से विशेष आयोजित कर्मकांडी...

“जय सेवा जय जोहार”

“जय सेवा जय जोहार”  जय सेवा जय जोहार” आज देश के समस्त जनजातीय आदिवासी समुदाय का लोकप्रिय अभिवादन बन चुका है । कोलारियन समूह ( प्रमुखतया संथाल,मुंडा,उरांव ) बहुल छेत्रों में “जोहार” का प्रचलन परंपरागत परंपरा से है । वहीं कोयतूरियन समूह (प्रमुखतया गोंड, परधान बैगा भारिया आदि) बहुल छेत्रों में “जय सेवा” का प्रचलन परंपरागत परंपरा से है साथ ही इन समूहों में हल्बा कंवर तथा गोंड राजपरिवारों में “जोहार” अभिवादन का प्रचलन है । जनजातीय आदिवासी समुदाय का बहुत बडा समूह “भीलियन समूह’( प् रमुखतया भील,भिलाला , बारेला, मीणा,मीना आदि) में मूलत: क्या अभिवादन है इसकी जानकारी नहीं परन्तु “ कणीं-कन्सरी (धरती और अन्न दायी)के साथ “ देवमोगरा माता” का नाम लिया जाता है । हिन्दुत्व प्रभाव के कारण हिन्दू अभिवादन प्रचलन में रहा है । देश में वर्तमान आदिवासी आन्दोलन जिसमें भौतिक आवश्यकताओं के साथ सामाजिक ,धार्मिक, सांस्क्रतिक पहचान को बनाये रखने के लिये राष्ट्रव्यापी समझ बनी है । इस समझ ने “भीलियन समूह “ में “जय सेवा जय जोहार” को स्वत: स्थापित कर लिया इसी तरह प्रत्येंक़ बिन्दु पर राष्ट्रीय समझ की आवश्यकता हैं ।...