Skip to main content

"एक लघु कथा" ग्राम्य जीवन और स्वास्थ्य !

"एक लघु कथा"
लेख: गुलजार सिंह मरकाम
बियाबान जंगल के अंदर एक गांव था । उस गांव की एक खासियत थी वहां के लोग कुछ हद तक या कहा जाय  पूर्णतः जीवनोपयोगी उपभोग की वस्तुओं से पूर्णतः आत्मनिर्भर रहते थे । उन्हें केवल नमक या कभी कभार मिटटी के तेल के लिये दूर बाजार  जाना पडता था । खेती के औजार से लेकर कपडे तक बनाने में इस ग्राम के लोग निपुण थे । वस्तु विनिमय का बेजोड सामाजिक तानाबाना इस गांव के वैभव को चार चांद लगाता था । स्कूल के नाम पर गोटुल जहां उन्हें अपनी रीति रिवाज परंपराओं का ज्ञान सरल सुलभ था पर आधुनिक शिक्षा के प्रति भी वह गांव सजग था अपने बच्चों को जंगल पार सरकारी स्कूल में पढने भेजा जाता था । गांव के लोगो ने उन बच्चों को लाने ले जाने के लिये गाम से ही एक घर से एक व्यक्ति को प्रतिदिन स्कूल से लाने ले जाने की जिम्मेदारी दी गई थी । आधुनिक शिक्षा भी इन बच्चों के संस्कार को प्रभावित नहीं कर पाया था । स्कूल का शिक्षक इन बच्चों को एक साथ स्कूल आते और निर्धारित समय में पहुंचते देख अति प्रशन्न रहते थे । स्कूल में कभी अनुपस्थित नहीं होना शिक्षक की कौतूहलता को बढा देता था । इससे भी अधिक आश्चर्य उस शिक्षक को होता था कि ये बच्चे पूर्णतः स्वस्थ और बलिष्ठ कैसे हैं । बच्चों से क्या पूछते एक दिन शिक्षक ने उस ग्राम के अवलोकन के लिये समय निकालना मुनासिब समझा ।
 स्कूल में छुटटी का दिन था सुबह से, स्कूल शिक्षक गांव पहुंच गया । वहां जाकर देखते हैं कि गांव में कुछ स्त्रियो और छोटे बच्चों और वृद्धों के अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति गांव में मौजूद नहीं मिला । किसी तरह शिक्षक गांव के चैपाल की तरफ रूख किया कुछ अति बुजुर्ग अपनी रस्सी बनाने वाले तकली लेकर बातचीत करते हुए घीरे धीरे रस्सी आंट रहे थे । मास्टर को आता देश उनकी स्कूल का पहली क्लास का बच्चा तुतलाते हुए अपने दादा जी से कहता है दादी मावा स्तुल तोल गुलुदी वातुल यह जानकर बुजुर्गों ने मास्टर जी को बैठने के स्थानीय कारीगरी से बनी बैठने की माची दी । कुछ समय के लिये एक सन्नाटा फिर एक बुजुर्ग ने बच्चे को इशारा करते हुए कहा कि हन तो छव्वा अद रोताल उन्डी कटोरा मेंड माठा ततकी मीवा गुरूजीनाय बच्चा दौडकर गया और कटोरे में मटठे का छोटा पात्र और छोटी सी कटोरी लेकर आ गया ।
 मठा पीकर गुरूजी इतनी दूर पैदल यात्रा के बाद भी अपने आप को तरो ताजा महसूस करने लगे । कुछ समय ग्राम के रहन सहन जीवन यापन की चर्चा करते हुए मास्टर जी ने महसुस किया कि यह ग्राम पूर्णतः आत्मनिर्भर और स्वावलंबी है । इतने में जंगल से लकडियां लेकर लौटते हुए एक नवजावान को देखकर चैपाल में बैठे बुजुर्ग ने कहा कि डंगुताल बती ठोला तत्ती रो दाडू ! युवक ने  जवाब में कहा बती हिल्ले दादी
करोंदा पंडी पुडसीसी ते तच्छे लेतन अनी उन्डी डप्पा ते कानाल जम्मो आंद। बुजुर्ग ने कहा तरा रो मावा नाटे मा छव्वां ना गुरूजी वातुल । करोदा पंडी और शहद का स्वाद चखकर गुरूजी के
खुसी का ठिकाना नहीं रहा । गुरूजी की भूख प्यास मिट गई यह सब देख कर । दोपहर को बुजुर्गों के खाने का वक्त हुआ गुरूजी को एक घर में खाने का निमंत्रण आया । गुरूजी ने देखा खाने के व्यंजन में दूध दही मक्का और गेहूं की रोटी सहित घी डला कुल्थी दाल तुअर दाल चेंच भाजी और एक कटोरे में पेज देखकर आश्चर्य चकित हो गये कि क्या इतना सब पौष्टिक व्यंजन खाते हैं जंगल के अंदर बसे गांव के लोग । तभी उन्हें बर्बस याद आ गया स्कूल में इस गांव के बच्चों के चेहरे की रौनक का राज । भोजन के उपरांत पुनः चैपाल में आकर बुजुर्ग अपनी तकली लेकर रस्सी बनानते हुए अन्य चर्चाओ में मसगूल हो गये । गुरूजी गांव की चर्चा में इतने मसगूल हो गये कि उन्हें वापस जाने का ध्यान नहीं रहा गांव से दूर घरेलू जानवरों की लौटती हुई ढूना घंटियों टापर की आवाजो ने शाम होने का इशारा किया खेती किसान से लौटते ग्राम के स्त्रिी पुरूषों की टोलियां बुजुर्गों को अपने अपने घर वापस होने का संकेत दे रहे थे गुरूजी को वापस जाने के लिये एक व्यक्ति को नियुक्त किया कि उन्हें घर तक पहुंचाकर गुरूजी के घर से कोई निशन लाने को कहा गया ताकि सकुशल पहुंचने की जानकारी ग्राम के बुजुर्गों को मिल सके । लघुकथा की संस्कार और स्वाथ्य कहानी की अगली कडी अगले अंक में-------   

Comments

Popular posts from this blog

"मरकाम गोत्र के टोटम सम्बन्धी किवदन्ती"

मध्यप्रदेश के गोन्ड बहुल जिला और मध्य काल के गोन्डवाना राज अधिसत्ता ५२ गढ की राजधानी गढा मन्डला के गोन्ड समुदाय में अपने गोत्र के पेन(देव) सख्या और उस गोत्र को प्राप्त होने वाले टोटेम सम्बन्धी किवदन्तिया आज भी यदा कदा प्रचलित है । लगभग सभी प्रचलित प्रमुख गोत्रो की टोटेम से सम्बन्धित किवदन्ति आज भी बुजुर्गो से सुनी जा सकती है । ऐसे किवदन्तियो का सन्कलन और अध्ययन कर गोन्डवाना सन्सक्रति के गहरे रहस्य को जानने समझने मे जरूर सहायता मिल सकती है । अत् प्रस्तुत है मरकाम गोत्र से सम्बन्धित हमारे बुजुर्गो के माध्यम से सुनी कहानी । चिरान काल (पुरातन समय) की बात है हमारे प्रथम गुरू ने सभी सभी दानव,मानव समूहो को व्यवस्थित करने के लिये अपने तपोभूमि में आमंत्रित किया जिसमें सभी समूह आपस में एक दूसरे के प्रति कैसे प्रतिबद्धता रखे परस्पर सहयोग की भावना कैसे रहे , यह सोचकर पारी(पाडी) और सेरमी(सेडमी/ ्हेडमी) नात और जात या सगा और सोयरा के रूप मे समाज को व्यवस्थित करने के लिये आमन्त्रित किया ,दुनिया के अनेको जगहो से छोटे बडे देव, दानव ,मानव समूह गुरू के स्थान पर पहुचने लगे , कहानी मे यह भी सुनने को मिलत...

गोंडी धर्म क्या है

                                          गोंडी धर्म क्या है   गोंडी धर्म क्या है ( यह दूसरे धर्मों से किन मायनों में जुदा है , इसका आदर्श और दर्शन क्या है ) अक्सर इस तरह के सवाल पूछे जाते हैं। कई सवाल सचमुच जिज्ञाशा का पुट लिए होते हैं और कई बार इसे शरारती अंदाज में भी पूछा जाता है, कि गोया तुम्हारा तो कोई धर्मग्रंथ ही नहीं है, इसे कैसे धर्म का नाम देते हो ? तो यह ध्यान आता है कि इसकी तुलना और कसौटी किन्हीं पोथी पर आधारित धर्मों के सदृष्य बिन्दुवार की जाए। सच कहा जाए तो गोंडी एक धर्म से अधिक आदिवासियों के जीने की पद्धति है जिसमें लोक व्यवहार के साथ पारलौकिक आध्यमिकता या आध्यात्म भी जुडा हुआ है। आत्म और परआत्मा या परम आत्म की आराधना लोक जीवन से इतर न होकर लोक और सामाजिक जीवन का ही एक भाग है। धर्म यहॉं अलग से विशेष आयोजित कर्मकांडी...

“जय सेवा जय जोहार”

“जय सेवा जय जोहार”  जय सेवा जय जोहार” आज देश के समस्त जनजातीय आदिवासी समुदाय का लोकप्रिय अभिवादन बन चुका है । कोलारियन समूह ( प्रमुखतया संथाल,मुंडा,उरांव ) बहुल छेत्रों में “जोहार” का प्रचलन परंपरागत परंपरा से है । वहीं कोयतूरियन समूह (प्रमुखतया गोंड, परधान बैगा भारिया आदि) बहुल छेत्रों में “जय सेवा” का प्रचलन परंपरागत परंपरा से है साथ ही इन समूहों में हल्बा कंवर तथा गोंड राजपरिवारों में “जोहार” अभिवादन का प्रचलन है । जनजातीय आदिवासी समुदाय का बहुत बडा समूह “भीलियन समूह’( प् रमुखतया भील,भिलाला , बारेला, मीणा,मीना आदि) में मूलत: क्या अभिवादन है इसकी जानकारी नहीं परन्तु “ कणीं-कन्सरी (धरती और अन्न दायी)के साथ “ देवमोगरा माता” का नाम लिया जाता है । हिन्दुत्व प्रभाव के कारण हिन्दू अभिवादन प्रचलन में रहा है । देश में वर्तमान आदिवासी आन्दोलन जिसमें भौतिक आवश्यकताओं के साथ सामाजिक ,धार्मिक, सांस्क्रतिक पहचान को बनाये रखने के लिये राष्ट्रव्यापी समझ बनी है । इस समझ ने “भीलियन समूह “ में “जय सेवा जय जोहार” को स्वत: स्थापित कर लिया इसी तरह प्रत्येंक़ बिन्दु पर राष्ट्रीय समझ की आवश्यकता हैं ।...