समग्र क्रांति आन्दोलन का लक्ष्य है समाज का समग्र उत्थान, यही कारण है कि इसकी अनेक समितियां अपने अपने स्तर पर सन्चालित हैं। समिति का भाषा के क्षेत्र में लगातार प्रयास, सान्स्क्रतिक, शैक्षणिक, आर्थिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में भी लक्ष्य तय करते हुए आगे बढ रहे हैं । जल, जन्गल , जमीन के लिये अपने हक अधिकारों की जागरूकता के लिये ५ वी एवं ६ वी अनुसूची के शिविरों के माध्यम से लगातार प्रशिक्षण जारी है। परिणाम भी आशाजनक प्राप्त हो रहे हैं । वहीं धर्म विषय पर जागरूकता बढ़ने से देश का आदिवासी एक समुदाय एक धर्म एक धर्म कोड पर भी चिन्तन मन्थन मे लगा है । अर्थात समग्रता के साथ आन्दोलन गतिशील है । ऐसे मे कुछ असामाजिक तत्व जिन्हे गोन्डवाना समग्र क्रान्ति आन्दोलन के आशय का ज्ञान नही , ऐसे तत्व ५वी अनुसूचि के तहत अधिकारो की जागरूकता और प्रथक धर्म कोड पर चल रहे कार्यक्रम के बीच भेद पैदा करने का प्रयास कर रहे है जो गोन्डवाना समग्र क्रान्ति आन्दोलन के लक्ष्य मे बाधक बनने का प्रयास कर रहे है जबकि गोन्डवाना समग्र क्रान्ति आन्दोलन की थीम है कि जो व्यक्ति जिस तासीर या रुचि का है उसे अपनी रुचि की शाखा मे अन्य किसी शाखा को बिना किसी नुकसान पहुचाये काम करना है । बल्कि समय समय पर एक दूसरे को सहयोग और समर्थन देना है । अत: सभी सगाजनो से विनम्र अपील है कि समाज के समग्र उत्थान के लिये समग्र विवेक से अपनी मूल विचारधारा के साथ अपनी रुचि की सन्सथाओ समितियो मे कार्य करे ।-gsmarkam
समग्र क्रांति आन्दोलन का लक्ष्य है समाज का समग्र उत्थान, यही कारण है कि इसकी अनेक समितियां अपने अपने स्तर पर सन्चालित हैं। समिति का भाषा के क्षेत्र में लगातार प्रयास, सान्स्क्रतिक, शैक्षणिक, आर्थिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में भी लक्ष्य तय करते हुए आगे बढ रहे हैं । जल, जन्गल , जमीन के लिये अपने हक अधिकारों की जागरूकता के लिये ५ वी एवं ६ वी अनुसूची के शिविरों के माध्यम से लगातार प्रशिक्षण जारी है। परिणाम भी आशाजनक प्राप्त हो रहे हैं । वहीं धर्म विषय पर जागरूकता बढ़ने से देश का आदिवासी एक समुदाय एक धर्म एक धर्म कोड पर भी चिन्तन मन्थन मे लगा है । अर्थात समग्रता के साथ आन्दोलन गतिशील है । ऐसे मे कुछ असामाजिक तत्व जिन्हे गोन्डवाना समग्र क्रान्ति आन्दोलन के आशय का ज्ञान नही , ऐसे तत्व ५वी अनुसूचि के तहत अधिकारो की जागरूकता और प्रथक धर्म कोड पर चल रहे कार्यक्रम के बीच भेद पैदा करने का प्रयास कर रहे है जो गोन्डवाना समग्र क्रान्ति आन्दोलन के लक्ष्य मे बाधक बनने का प्रयास कर रहे है जबकि गोन्डवाना समग्र क्रान्ति आन्दोलन की थीम है कि जो व्यक्ति जिस तासीर या रुचि का है उसे अपनी रुचि की शाखा मे अन्य किसी शाखा को बिना किसी नुकसान पहुचाये काम करना है । बल्कि समय समय पर एक दूसरे को सहयोग और समर्थन देना है । अत: सभी सगाजनो से विनम्र अपील है कि समाज के समग्र उत्थान के लिये समग्र विवेक से अपनी मूल विचारधारा के साथ अपनी रुचि की सन्सथाओ समितियो मे कार्य करे ।-gsmarkam
Comments
Post a Comment