“ आदिवासी समुदाय के राजनीतिक कार्यकर्ता समुदाय को धोखे में ना रखें “
“विभिन्न दलों पर अपनी प्रतिबद्धता रखने वाले पदाधिकारी,समर्पित और समर्थक आदिवासी समुदाय के जागरूक मातृशक्ति/पितृशक्तियो से मेरा विनम्र अनुरोध है कि आप जिस राजनैतिक दल में भी काम कर रहे हैं , उसके प्रति ईमानदार रहें । खुलकर राजनीतिक प्रतिबद्धता जाहिर करें ताकि उस दल में आपकी प्रतिबद्धता पर जरा भी संदेह/या शंका की गुंजाईश ना रहे । इससे आपके प्रतिबद्धता वाले दल में आपका सम्मान बना रहे । राजनीतिक अल्पग्यता के कारण किसी भी दल में काम करने वाला आदिवासी कार्यकर्ता या समर्थक संबंधित दल में संदेहास्पद रहता है । जिसके कारण उसे संबंधित दल में निर्णायक भूमिका नहीं मिलती , यह अवगुण आदिवासी समुदाय का देश की राजनीति में दबाव या दखल को कमजोर बनाती है । छदमवेशी बनकर, मौका देखकर अपने प्रतिबद्ध दल की आंखों से बचकर समुदाय के सामने समाज सेवा के नाम पर अपनी स्वच्छ छवि प्रस्तुत करना, स्वयं के साथ समुदाय को भी धोखा देने वाली करतूत होगी । इसलिये मेरा मानना है कि आप जिस दल में कार्यरत हैं उस दल के प्रति वफादारी से काम करें और उस दल की अच्छाई या उसकी नीतियों की बेहतर प्रस्तुति दें । समुदाय की हजार आंखें होती हैं आप ,आपका नेतृत्व और आपका दल क्या कर रहा है ? क्या कर सकता है इसका मूल्यांकन समुदाय स्वयं कर लेगा बस आप अपने काम में लगे रहें । ध्यान रहे समुदाय किसी चुनाव में केवल कुछ सीटें जिता सकता है सरकार नही बना सकता सरकार बनाने के लिये विचारधारा को मजबूत करना होता है । जय सेवा जय जोहार जय गोंडवाना -gsmarkam
Comments
Post a Comment