धन्यवाद सीजी नेट ! धन्यवाद शुभ्रान्शु !
"गोन्डी भाषा मानकीकरण" की परिकल्पना, सीजी नेट के सन्चालक सम्माननीय सुभ्रान्शु चौधरी जी एवं सीजी नेट की इकाई "आदिवासी स्वरा" के सन्चालक रमेश कासा के बौद्धिक और तकनीकी सहयोग से तथा आरम्भिक सेमीनारो में लिगोवासी डा०मोतीरावन कन्गाली जी एवं अन्तिम सेमिनार तक साहित्यिक पुरोधा तिरुमाल सुन्हेर सिह ताराम जी एव तिरुमाल डा०के०एम० मैत्री जी डा0 श्याम कुरेटी के शब्दकोष रचना सम्बन्धी ज्ञान से तथा प्रथम प्रायोजक "गान्धी स्मृति सन्स्थान नई दिल्ली, कन्नड यूनिवर्सिटी हम्पी, जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकन्टक , आईटीडीए भद्राचलम,आईटीडीए चिन्तनूर आन्ध्रप्रदेश, सिद्धेश्वर शक्ति पीठ तिन्तिनी ब्रिज कर्नाटका सहित गोन्डवाना शिक्षा समिति जिवती चन्द्रपुर महाराष्ट्र एव सात गोन्डी भाषिक राज्यों के गोन्डी भाषा के जानकार प्रतिभागियों के परिश्रम और समय समय पर सेमीनार में उपस्थिति देकर प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने वाले सम्माननीय वर्तमान और पूर्व जनप्रतिनिधियो के परिश्रम का परिणाम है " गोन्डवाना गोन्डी शब्दकोश " ! शब्दकोश सम्पादन उपरान्त " गोन्डवाना गोन्डी शब्दकोश " के विमोचन कार्यक्रम को प्रायोजित करने वाली "अखिल भारतीय गोन्डवाना गोन्ड महासभा " की कमेटी को "गोन्डी भाषा मानकीकरण समिति" की ओर से आभार प्रस्तुत है । सम्पादित मानकीकृत शब्दकोश अब दूसरे चरण में "उडिया गोडी शब्दकोश" "तेलगू गोन्डी शब्दकोश" "कन्नड गोन्डी शब्दकोश" "मराठी एव अन्य भाषा के साथ शब्दकोश के रूप मे शीघ्र प्रस्तुत होगा । साथ ही " गोन्डवाना गोन्डी शब्दकोश " इन्टरनेट पर भी डाउन लोड किया जा रहा है ताकि जिज्ञासुओ को सरल सुलभ उपलब्ध हो सके । -gsmarkam (11/08/2017)नई दिल्ली
Comments
Post a Comment