"आदिवासी नेतृत्व और भटकता युवा"
नेशनल जयस के कुछ मित्रों का कहना है कि देश प्रदेश में आदिवासी नेतृत्व नहीं है। गैर कांग्रेस और गैर भाजपा वाले आदिवासी नेतृत्व के दल देश में मौजूद हैं, आदिवासी नेतृत्व अभी देश में मौजूद हैं।
देश में छोटू भाई वसावा ,हीरा सिंह मरकाम ,शिबू सोरेन जैसे आदिवासी नेतृत्व के रहते आपको और कैसे नेतृत्व की आवश्यकता है आज आदिवासी कम से कम पार्टी बनाकर आगे चल रहे हैं तो सभी युवाओं को उन दलो का उस राज्य में साथ देना चाहिए। यह कहना गलत कि आदिवासी नेता नहीं है । इन्हीं पार्टियों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर युवा आगे आ सकते हैं। यह अच्छी बात है कि किसी दल का किसी राज्य में एक दूसरे से हस्तक्षेप नहीं है। कांग्रेस भाजपा मैं तो अनेक गुलाम नेता हैं। क्या इनकी टिकिट लेकर इनकी गोदी में,शरण में जाकर आदिवासी नेतृत्व उभर जायेगा।-Gsmarkam
नेशनल जयस के कुछ मित्रों का कहना है कि देश प्रदेश में आदिवासी नेतृत्व नहीं है। गैर कांग्रेस और गैर भाजपा वाले आदिवासी नेतृत्व के दल देश में मौजूद हैं, आदिवासी नेतृत्व अभी देश में मौजूद हैं।
देश में छोटू भाई वसावा ,हीरा सिंह मरकाम ,शिबू सोरेन जैसे आदिवासी नेतृत्व के रहते आपको और कैसे नेतृत्व की आवश्यकता है आज आदिवासी कम से कम पार्टी बनाकर आगे चल रहे हैं तो सभी युवाओं को उन दलो का उस राज्य में साथ देना चाहिए। यह कहना गलत कि आदिवासी नेता नहीं है । इन्हीं पार्टियों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर युवा आगे आ सकते हैं। यह अच्छी बात है कि किसी दल का किसी राज्य में एक दूसरे से हस्तक्षेप नहीं है। कांग्रेस भाजपा मैं तो अनेक गुलाम नेता हैं। क्या इनकी टिकिट लेकर इनकी गोदी में,शरण में जाकर आदिवासी नेतृत्व उभर जायेगा।-Gsmarkam
Comments
Post a Comment