"जुग जुग जियो, पूतों फलो, टुकना में ढांकत तक जियो।"
मुझे लगता है कि इसकी व्याख्या गलत हो रही है गोंडी भाषा में जुग जुग का मतलब प्रकाशमान होना है । पूतों को गोंडी भाषा के मूल शब्द पूयता यानि फूल के पुष्पित होने का संकेत है । फूल से फल होकर इतना जियो कि तुम्हें टोकनी से भी ढंका जा सके इतना जियो ।
उपरोक्त लोकोक्ति की आज परिभाषा ही बदल दी गई है। जुग जुग को युग युग पुष्पित होने को पूत या पुत्र टुकना ढंकत तक यानि पूर्ण स्वस्थ होकर अपनी पूर्ण आयु तक जीने का संदेश है । मुझे लगता है कि उपरोक्त लोकोक्ति को पुनर्परिभाषित करना चाहिये । कारण कि गोंडियन दर्शन में चार युगों की कल्पना नहीं है ।-gsmarkam
मुझे लगता है कि इसकी व्याख्या गलत हो रही है गोंडी भाषा में जुग जुग का मतलब प्रकाशमान होना है । पूतों को गोंडी भाषा के मूल शब्द पूयता यानि फूल के पुष्पित होने का संकेत है । फूल से फल होकर इतना जियो कि तुम्हें टोकनी से भी ढंका जा सके इतना जियो ।
उपरोक्त लोकोक्ति की आज परिभाषा ही बदल दी गई है। जुग जुग को युग युग पुष्पित होने को पूत या पुत्र टुकना ढंकत तक यानि पूर्ण स्वस्थ होकर अपनी पूर्ण आयु तक जीने का संदेश है । मुझे लगता है कि उपरोक्त लोकोक्ति को पुनर्परिभाषित करना चाहिये । कारण कि गोंडियन दर्शन में चार युगों की कल्पना नहीं है ।-gsmarkam
Comments
Post a Comment