"गोंडवाना के लिये गोंड परधान की जिम्मेदारी ।"
मैं तो गोंडवाना के स्वर्णिम अवसर लाने के लिये गोंडवाना का एक सेवक हूं ।
चाहे कुर्बानी दौलत की या जान की हो इसके लिये सदैव तत्पर हूं ।
भले ही जाति गोंड में ही सही पर उपजाति परधान का हूं जाया ।
मैं ही इस गोंड का साया हूं । भले ना मुझको कभी नहीं भाया ।
पर मुझे इतना ज्ञान है लोंगों । मेरे बिन तुम नहीं हो कुछ गोंडो ।
मेरे बिन मिल नहीं सकते तुम अपने पुरखों से
मेरे बाना के आगे तुम नहीं हो कुछ गोंडो ।
मेरा सम्मान मत करो भी सही ।
बडादेव से क्या कह सको गोंडो ।
मेरे बाना औ कींकरी की कसम ।
चल सको तो चल कर दिखाओ एक कदम ।
बडादेव भी तुमको नकार देवेगा
पिछले पुरखों का हिसाब मागेंगा ।
उसको दिये हिस्से का हिसाब मांगेगा
हिसाब तो रखा है हर साल भाई का गोंडो।
कितना दिया है भाई तो बंटवारा मांगेगा ।
नहीं दिया तो तुम कर्जदार हो छोटे भाई के ।
हिसाब देने के लिये बने हो छोटे भाई के ।
वह तो हर बार तुमसे कहता है
हंसिया कुल्हाडी और थाली का हिस्सा मांगेगा ।
नहीं दिया तो देना होगा तुमको
बडे भाई का फर्ज निभाना है तुमको ।
तुम अपने फर्ज को निभाओ हर दम
वो तुम्हारे लिये खडा है हर दम कदम ।
परधान भाई को जो साथ अपने लेना है ।
उसके विश्वास जीत लेना है ।
कोई भी साथ दे ना दे गोंडों
तेरा छोटा भाई ही साथ देवेगा ।
उसको अलग करके नहीं चल पायेगा ।
बडादेव की स्तुति नहीं कर पायेगा ।
तेरी मजबूरी है गोंडों की हिफाजत करना ।
परधान बनके गोंडों की विरासत रखना ।
तू नहीं तो हर एक अघूरा हैं गोंड ।
बस इतना ही तेरे आंग में आ जाये बडादेव ।
परधान के साथ ही गोंगोंडों की हिफाजत करना ।-gsmarkam
Part-2
"सुख दुख के खातिर मिलकर एक आशियां बनालें "
साथ साथ चलने की आदत को हम बना लें ।
बिखरे हुए मोतीयों की माला तो हम बनालें ।।
खुदगर्ज होके तुम भी कितनी देर चल सको ।
सुख दुख के खातिर मिलकर एक आशियां बनालें ।।
मूलवासी आदिवासी और भी हैं साथी ।
जीतलो सबका मन कोई ना रहे बाकी ।।
विश्वास से चलता था राज मेरे गोंडवानो का ।
आओ इस गोंडवाना को आज फिर से हम सजालें ।।
देश भी वही है वही लोग हैं अब तक ।
मिटटी का रंग बदला ना पानी का आज तक ।।
तब हमारे सोचने का ढंग क्यों बदला ।
एक हैं तब एकता की छाप तो दिख्खे ।
गोंडवाना के मूलनिवासियों की एक आवाज तो निकले ।।
फिर से ये सोने की चिडिया बन सके भारत ।
बस इसके लिये अपना अपना फर्ज निभा लें ।।
आओ मिलके चलने की आदत को बना लें ।
बिखरे हुए मोती की हम माला बना लें ।।-gsmarkam
मैं तो गोंडवाना के स्वर्णिम अवसर लाने के लिये गोंडवाना का एक सेवक हूं ।
चाहे कुर्बानी दौलत की या जान की हो इसके लिये सदैव तत्पर हूं ।
भले ही जाति गोंड में ही सही पर उपजाति परधान का हूं जाया ।
मैं ही इस गोंड का साया हूं । भले ना मुझको कभी नहीं भाया ।
पर मुझे इतना ज्ञान है लोंगों । मेरे बिन तुम नहीं हो कुछ गोंडो ।
मेरे बिन मिल नहीं सकते तुम अपने पुरखों से
मेरे बाना के आगे तुम नहीं हो कुछ गोंडो ।
मेरा सम्मान मत करो भी सही ।
बडादेव से क्या कह सको गोंडो ।
मेरे बाना औ कींकरी की कसम ।
चल सको तो चल कर दिखाओ एक कदम ।
बडादेव भी तुमको नकार देवेगा
पिछले पुरखों का हिसाब मागेंगा ।
उसको दिये हिस्से का हिसाब मांगेगा
हिसाब तो रखा है हर साल भाई का गोंडो।
कितना दिया है भाई तो बंटवारा मांगेगा ।
नहीं दिया तो तुम कर्जदार हो छोटे भाई के ।
हिसाब देने के लिये बने हो छोटे भाई के ।
वह तो हर बार तुमसे कहता है
हंसिया कुल्हाडी और थाली का हिस्सा मांगेगा ।
नहीं दिया तो देना होगा तुमको
बडे भाई का फर्ज निभाना है तुमको ।
तुम अपने फर्ज को निभाओ हर दम
वो तुम्हारे लिये खडा है हर दम कदम ।
परधान भाई को जो साथ अपने लेना है ।
उसके विश्वास जीत लेना है ।
कोई भी साथ दे ना दे गोंडों
तेरा छोटा भाई ही साथ देवेगा ।
उसको अलग करके नहीं चल पायेगा ।
बडादेव की स्तुति नहीं कर पायेगा ।
तेरी मजबूरी है गोंडों की हिफाजत करना ।
परधान बनके गोंडों की विरासत रखना ।
तू नहीं तो हर एक अघूरा हैं गोंड ।
बस इतना ही तेरे आंग में आ जाये बडादेव ।
परधान के साथ ही गोंगोंडों की हिफाजत करना ।-gsmarkam
Part-2
"सुख दुख के खातिर मिलकर एक आशियां बनालें "
साथ साथ चलने की आदत को हम बना लें ।
बिखरे हुए मोतीयों की माला तो हम बनालें ।।
खुदगर्ज होके तुम भी कितनी देर चल सको ।
सुख दुख के खातिर मिलकर एक आशियां बनालें ।।
मूलवासी आदिवासी और भी हैं साथी ।
जीतलो सबका मन कोई ना रहे बाकी ।।
विश्वास से चलता था राज मेरे गोंडवानो का ।
आओ इस गोंडवाना को आज फिर से हम सजालें ।।
देश भी वही है वही लोग हैं अब तक ।
मिटटी का रंग बदला ना पानी का आज तक ।।
तब हमारे सोचने का ढंग क्यों बदला ।
एक हैं तब एकता की छाप तो दिख्खे ।
गोंडवाना के मूलनिवासियों की एक आवाज तो निकले ।।
फिर से ये सोने की चिडिया बन सके भारत ।
बस इसके लिये अपना अपना फर्ज निभा लें ।।
आओ मिलके चलने की आदत को बना लें ।
बिखरे हुए मोती की हम माला बना लें ।।-gsmarkam
Comments
Post a Comment