(1) "सान्स्क्रतिक और राजनीतिक युद्ध क्षेत्र"
जहाँ सामाजिक,धार्मिक, सान्स्क्रतिक युद्ध अपने उच्चतम सोपान में हो , वहाँ राजनीतिक क्रियाकलापों की बलि चढ़ा देनी चाहिये। तब जब वह कार्यकर्ता किसी राजनीतिक दल का पदाधिकारी ना हो यदि किसी दल विशेष का काम करता है तो उसे अपने सामुदायिक पद से त्यागपत्र देकर खुला प्रचार करना चाहिए। इसमें समुदाय, समाज को कोई आपत्ति नहीं। वरन् समुदायद्रोही या समाजद्रोह का भागीदारी है । समाज समुदाय इस
पर टिप्पणी जरूर करे , अन्यथा हम अपना सामाजिक,धार्मिक, सान्स्क्रतिक युद्ध कैसे जीतेंगे। दलाल, समाज समुदाय की दलाली करते रहेंगे। समाज अपने उत्थान के सपने देखता रहेगा।-gsmarkam
(2) "चित्रकूट विधानसभा चुनाव और गोन्ड समुदाय"
क्या ये सच है कि"गोन्ड महासभा जिला सतना" के जिला अध्यक्ष गन्गा सिंह परस्ते चित्रकूट विधानसभा में"भाजपा"के प्रचार में लगे हैं। यदि हा तो गोन्डियन भाषा, धर्म, सन्सक्रति को गोन्ड महासभा मजबूत करने का काम कर रहा है या गोन्डियन भाषा, धर्म, सन्सक्रति के प्रथम दुश्मन और आरएसएस के पुत्र भाजपा का प्रचार करके गोन्डियन सन्स्क्रति को नष्ट करने में सहायता कर रहे हैं। जवाब गोन्डवाना के बुद्धिजीवियों को देना है। कहते हैं ना कि "बन्द मुट्ठी लाख की खुल गई तो खाक की" समाज सेवा और विचारधारा की पहचान इन्हीं मौके पर होती है। इस सगठन के जिम्मेदार पदाधिकारी क्या इसे सन्ज्ञान में लेन्गे या यह जिलाध्यक्ष उनके निर्देशन में यह काम कर रहा है। गोन्डवाना का गोन्ड समुदाय इस पर अपनी राय दे । -Gsmarkam
Comments
Post a Comment