"कब तक चलेंगे कथित विकास के प्रयोगवादी कार्यकृम"
हमारे देश के मेरिटधारी ,देश में गरीबी उन्मूलन, शिक्षा ,स्वस्थ्य,बेरोजगारी और अन्य मूलभूत समस्याओं से निपटने के लिये लगातार प्रयोग ही कर रहे हैं कथित आजादी के इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी किसी एक विषय पर भी लक्ष्य को हासिल नहीं कर सके हैं । प्रत्येक विषय पर प्रयोग पर प्रयोग किया जा रहा है । समस्या समाधान के इस प्रयोग में अब तक अरबों रूपये व्यय किये जा चुके हैं । एैसा नहीं कि एैसे प्रयोग करने के लिये सामान्य नीति अपनाई गई हो । इनके लिये प्रत्येक विषय के विशेषज्ञों को मोटी रकम और सुविधाऐं दी जाती हैं फिर भी आज तक ये विशेषज्ञ क्या कर रहे हैं,राष्ट्र का धन और समय व्यर्थ जा रहा है । सत्तायें बदल रहीं हैं पर प्रशासनिक तंत्र तो स्थायी है फिर भी किसी बिन्दु पर ये विशेषज्ञ और इनका तन्त्र खरा क्यो नहीं उतर पा रहा है । क्या इसी तरह प्रयोगवादी कार्यक्रमो मे लगने वाले धन की बन्दर बान्ट होती रहेगी ? प्रयोग सफल तो होना नही है, अगली बार पुन: इसी विषय पर नया प्रयोग नया बजट नये विशेषज्ञ, परिणाम पुन: वही । आखिर कब तक देश का नागरिक इनकी कथित मेरिट अथवा धूर्तता या मूर्खता का शिकार होता रहेगा ।
"जागो और जगाओ-मूर्खों को सबक सिखाओ"-gsmarkam
हमारे देश के मेरिटधारी ,देश में गरीबी उन्मूलन, शिक्षा ,स्वस्थ्य,बेरोजगारी और अन्य मूलभूत समस्याओं से निपटने के लिये लगातार प्रयोग ही कर रहे हैं कथित आजादी के इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी किसी एक विषय पर भी लक्ष्य को हासिल नहीं कर सके हैं । प्रत्येक विषय पर प्रयोग पर प्रयोग किया जा रहा है । समस्या समाधान के इस प्रयोग में अब तक अरबों रूपये व्यय किये जा चुके हैं । एैसा नहीं कि एैसे प्रयोग करने के लिये सामान्य नीति अपनाई गई हो । इनके लिये प्रत्येक विषय के विशेषज्ञों को मोटी रकम और सुविधाऐं दी जाती हैं फिर भी आज तक ये विशेषज्ञ क्या कर रहे हैं,राष्ट्र का धन और समय व्यर्थ जा रहा है । सत्तायें बदल रहीं हैं पर प्रशासनिक तंत्र तो स्थायी है फिर भी किसी बिन्दु पर ये विशेषज्ञ और इनका तन्त्र खरा क्यो नहीं उतर पा रहा है । क्या इसी तरह प्रयोगवादी कार्यक्रमो मे लगने वाले धन की बन्दर बान्ट होती रहेगी ? प्रयोग सफल तो होना नही है, अगली बार पुन: इसी विषय पर नया प्रयोग नया बजट नये विशेषज्ञ, परिणाम पुन: वही । आखिर कब तक देश का नागरिक इनकी कथित मेरिट अथवा धूर्तता या मूर्खता का शिकार होता रहेगा ।
"जागो और जगाओ-मूर्खों को सबक सिखाओ"-gsmarkam
Comments
Post a Comment