"जनजाति धर्म और धर्म कोड पर विचार करें ।"
जनजातीय समुदाय धार्मिक मामले में एकजुटता का परिचय दें ! धर्मकोड धर्म कालम पर जनगणना 2018 की चिंता करे अन्यथा आपकी रूढि परंपरा स्वतः छिन्न हो जायेगी
यही रूढी आपकी पहचान बनाकर रखेगी । और आपकी रूढी आपके संस्कार मान्यता परंपराओं पर टिकी है आपके मेढा सीवाना ग्राम देवता खेतखिलहान और प्रकृति आस्था केंद्र पर टिकी है गैर धर्मी होकर आप अपनी रूढी परंपरा को सुरक्षित नहीं रख सकते ।
जब आप यह सुरक्षित नहीं रखेंगे तो आपकी जनजातीय पहचान नहीं रहेगी जनजातीय पहचान मिटने पर पुनः सर्वे होगा तब हमारा क्या होगा जरा सोचें । इस संदर्भ में एक पत्र रजिस्ट्रार जनरल को पत्र भेजा गया है जिसका नमूना प्रस्तुत है आशा है इस तरह धार्मिक मामले में एकजुटता संभव है । इस पर कोई सुझाव हो तो अवश्य प्रेषित करें ।
प्राप्त जानकारी के अनुशार आपको अवगता हो कि 2021 की जनगणना कालम में षडयंत्र के तहत अन्य के कालम को भी विलोपित किया जा रहा है तब हम जनजाति के लोग किस पर टिक लगवायेंगे क्या लिखेंगे ?-gsmarkam
टीप:- हिन्दी में लिखा है इसलिये धर्म शब्द को उपयोग किया गया है अन्यथा धर्म के स्थान पर पुनेम लिखा जाये
जनजातीय समुदाय धार्मिक मामले में एकजुटता का परिचय दें ! धर्मकोड धर्म कालम पर जनगणना 2018 की चिंता करे अन्यथा आपकी रूढि परंपरा स्वतः छिन्न हो जायेगी
यही रूढी आपकी पहचान बनाकर रखेगी । और आपकी रूढी आपके संस्कार मान्यता परंपराओं पर टिकी है आपके मेढा सीवाना ग्राम देवता खेतखिलहान और प्रकृति आस्था केंद्र पर टिकी है गैर धर्मी होकर आप अपनी रूढी परंपरा को सुरक्षित नहीं रख सकते ।
जब आप यह सुरक्षित नहीं रखेंगे तो आपकी जनजातीय पहचान नहीं रहेगी जनजातीय पहचान मिटने पर पुनः सर्वे होगा तब हमारा क्या होगा जरा सोचें । इस संदर्भ में एक पत्र रजिस्ट्रार जनरल को पत्र भेजा गया है जिसका नमूना प्रस्तुत है आशा है इस तरह धार्मिक मामले में एकजुटता संभव है । इस पर कोई सुझाव हो तो अवश्य प्रेषित करें ।
प्राप्त जानकारी के अनुशार आपको अवगता हो कि 2021 की जनगणना कालम में षडयंत्र के तहत अन्य के कालम को भी विलोपित किया जा रहा है तब हम जनजाति के लोग किस पर टिक लगवायेंगे क्या लिखेंगे ?-gsmarkam
टीप:- हिन्दी में लिखा है इसलिये धर्म शब्द को उपयोग किया गया है अन्यथा धर्म के स्थान पर पुनेम लिखा जाये
Comments
Post a Comment