“आओ मप्र में गोंडवाना के गौरव का परचम लहरायें”
अखिल भारतीय गोंडवाना गोंड महासभा १३ वां राष्ट्रीय अधिवेशन १०,११,१२ फरवरी २०१८ को सफल बनाना मप्र के प्रत्येक गोंडवाना के गणों की जिम्मेदारी है । देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले सगा जन मप्र को हर मायने में अपना अग्रज मानते हैं । मप्र ने गोंडवाना आन्दोलन को मजबूती देने में सदैव अग्रणी भूमिका निभाई है । गोडवाना आन्दोलन की आजादी पूर्व प्रथम भूमिका में यहां के राजपरिवार, सामान्य गोंडवाना के गण तथा उनके बुद्धिजीवियों का स्थान प्रथम पंक्ति में रहा है । पुन: अग्रज होने का यह ऐतिहासिक सुअवसर हम मप्र के गोंडवाना के गणों को प्राप्त हुआ है , आओ सब मिलकर पुन: इतिहास काे दुहरायें ! -gsmarkam
अखिल भारतीय गोंडवाना गोंड महासभा १३ वां राष्ट्रीय अधिवेशन १०,११,१२ फरवरी २०१८ को सफल बनाना मप्र के प्रत्येक गोंडवाना के गणों की जिम्मेदारी है । देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले सगा जन मप्र को हर मायने में अपना अग्रज मानते हैं । मप्र ने गोंडवाना आन्दोलन को मजबूती देने में सदैव अग्रणी भूमिका निभाई है । गोडवाना आन्दोलन की आजादी पूर्व प्रथम भूमिका में यहां के राजपरिवार, सामान्य गोंडवाना के गण तथा उनके बुद्धिजीवियों का स्थान प्रथम पंक्ति में रहा है । पुन: अग्रज होने का यह ऐतिहासिक सुअवसर हम मप्र के गोंडवाना के गणों को प्राप्त हुआ है , आओ सब मिलकर पुन: इतिहास काे दुहरायें ! -gsmarkam
Comments
Post a Comment