"9 अगस्त और मूलनिवासी/मूलवासी संगठन"
इस देश में बहुत सारी विचारधाराएं संचालित हैं यदि किसी व्यक्ति ,समूह या संगठन को विचारधाराओं का सम्यक ज्ञान ना हो तो उन्हें एक ही विचारधारा के रास्ते पर चलना चाहिए भारत में जैसे हजारों जातियां और हजारों संगठन हैं इसलिए इनकी विचारधारा की आस्था का कोई पता नहीं चलता इसलिए भारत का मूलनिवासी भटक कर , कभी किसी नेतृत्व या कभी किसी संगठन के साथ जाकर अपने मूल संगठन शक्ति और विचारधारा को कमजोर करता है इसलिए जब तक नेतृत्व और संगठनों का और उनकी विचारधारा,आस्था को समझा नहीं जाए तब तक किसी बहाव में बह कर उसे आत्मसात करते हुए चलना मूर्खता से कम नहीं। मूलवासी /मूल निवासियों की विचारधारा एक है तो उन्हें एक्शन में भी एक तरीके से व्यवहार करना होगा तभी समझ में आएगा कि हम एक सोच एक विचार और एक व्यवहार में चलने को राजी हैं भले ही हमारे अनेक संगठन है । इसलिए कहा गया है कि संगठित समाज या समूह अनेक संगठन बनाकर भी शक्तिशाली और सत्तासीन हो जाता है और असंगठित समाज या समुदाय के कुछ संगठन भी सही ढंग से संचालित नहीं हो पाते यही अंतर है, संगठित मनुवाद और असंगठित मूलवासी/ मूलनिवासी समुदाय में ।(गुलजार सिंह मरकाम राष्ट्रीय संयोजक गोंडवाना समग्र क्रांति आंदोलन)
इस देश में बहुत सारी विचारधाराएं संचालित हैं यदि किसी व्यक्ति ,समूह या संगठन को विचारधाराओं का सम्यक ज्ञान ना हो तो उन्हें एक ही विचारधारा के रास्ते पर चलना चाहिए भारत में जैसे हजारों जातियां और हजारों संगठन हैं इसलिए इनकी विचारधारा की आस्था का कोई पता नहीं चलता इसलिए भारत का मूलनिवासी भटक कर , कभी किसी नेतृत्व या कभी किसी संगठन के साथ जाकर अपने मूल संगठन शक्ति और विचारधारा को कमजोर करता है इसलिए जब तक नेतृत्व और संगठनों का और उनकी विचारधारा,आस्था को समझा नहीं जाए तब तक किसी बहाव में बह कर उसे आत्मसात करते हुए चलना मूर्खता से कम नहीं। मूलवासी /मूल निवासियों की विचारधारा एक है तो उन्हें एक्शन में भी एक तरीके से व्यवहार करना होगा तभी समझ में आएगा कि हम एक सोच एक विचार और एक व्यवहार में चलने को राजी हैं भले ही हमारे अनेक संगठन है । इसलिए कहा गया है कि संगठित समाज या समूह अनेक संगठन बनाकर भी शक्तिशाली और सत्तासीन हो जाता है और असंगठित समाज या समुदाय के कुछ संगठन भी सही ढंग से संचालित नहीं हो पाते यही अंतर है, संगठित मनुवाद और असंगठित मूलवासी/ मूलनिवासी समुदाय में ।(गुलजार सिंह मरकाम राष्ट्रीय संयोजक गोंडवाना समग्र क्रांति आंदोलन)
Comments
Post a Comment