प्रति,
माननीय मुख्यमंत्री महोदय मप्र शासन भोपाल।
विषय:- आदिवासी उपयोजना (TSP) की राशि का उचित उपयोग के संबंध।
महोदय,
मप्र में आदिवासी उप योजना (टीएसपी)के लिए आवंटित राशि का राज्य TAC तथा जिला TAC की सलाह और अनुमोदन के पश्चात ही व्यय किया जाय,ताकि जनजातीय क्षेत्र तथा उन क्षेत्रो में निवास करने वाले नागरिकों के विकास की प्रत्याशा में आबंटित राशि का सदुपयोग हो सके। ज्ञात हो कि अब तक की तत्कालीन सरकारों ने इस मद की आबंटित राशि का भरपूर दुरूपयोग किया है। आपसे आशा है कि यह राशि जिन क्षेत्र और नागरिकों के उत्थान के लिये आबंटित है उन्हें उन्हीं के हाथों निर्णय लेकर सीधा लाभ पहुंचाने की कोशिष की जाये।
अत: आपसे अनुरोध है कि ऐसे निर्देश जारी करते हुए की गई कार्यवाही से जनहित में संगठन को भी अवगत कराने का कष्ट करें।
भवदीय
गुलजार सिंह मरकाम
रासंगोंसक्रांआं
मो.8989717254
माननीय मुख्यमंत्री महोदय मप्र शासन भोपाल।
विषय:- आदिवासी उपयोजना (TSP) की राशि का उचित उपयोग के संबंध।
महोदय,
मप्र में आदिवासी उप योजना (टीएसपी)के लिए आवंटित राशि का राज्य TAC तथा जिला TAC की सलाह और अनुमोदन के पश्चात ही व्यय किया जाय,ताकि जनजातीय क्षेत्र तथा उन क्षेत्रो में निवास करने वाले नागरिकों के विकास की प्रत्याशा में आबंटित राशि का सदुपयोग हो सके। ज्ञात हो कि अब तक की तत्कालीन सरकारों ने इस मद की आबंटित राशि का भरपूर दुरूपयोग किया है। आपसे आशा है कि यह राशि जिन क्षेत्र और नागरिकों के उत्थान के लिये आबंटित है उन्हें उन्हीं के हाथों निर्णय लेकर सीधा लाभ पहुंचाने की कोशिष की जाये।
अत: आपसे अनुरोध है कि ऐसे निर्देश जारी करते हुए की गई कार्यवाही से जनहित में संगठन को भी अवगत कराने का कष्ट करें।
भवदीय
गुलजार सिंह मरकाम
रासंगोंसक्रांआं
मो.8989717254
Comments
Post a Comment