जैसा कि हम आज यह कहते नहीं थकते कि आदिवासी अन्य धर्म गृहण कर दोहरा फायदा उठा रहे हैं । उनको मिलने वाली शासकीय सुविधा समाप्त होना चाहिये आदि आदि । पर आप किस आधार पर कह रहे हैं ,संविधान तो उन्हे जनजाति मानता है आप मानें या ना मानें । आप छोटे छोटे आदिवासी धर्म में बंटे रहो दूसरा बडा ग्रुप आपके बीच से लोगों को लेकर आपकी संख्या को खाली करता रहेगा ,जनजाति बना रहेगा कारण कि हम आज केवल उन्हें ही आदिवासी जनजाति मान रहे हैं, जो संविधान की सूचि में हैं और सूचि में नहीं पर आदिवासी परंपराओं का पालन कर रहे हैं उन्हें हम आदिवासी नहीं मान रहे हैं उनका विरोध कर रहे हैं कि वे सूचि में शामिल होकर अपना हक मारने की कोषिश कर रहे हैं । यह सोच हमारे जातिवाद का परिचायक है । ये दोहरी मानसिकता समुदाय के हित में केवल आरक्षण को लेकर है, धर्म संस्कृति को लेकर की जा रही चिंता नहीं ? यदि आपको समुदाय की मूल भाषा ,धर्म, संस्कृति की चिंता है तो आपको एक आदिवासी धर्मकोड बनाकर जनजाति के गैर धर्मी होने का विरोध कर सकते हैं, अभी का विरोध मात्र आरक्षण के लाभ का विरोध है और धर्मकोड के बाद का विरोध आपकी रूढी परंपरा और धर्म से अलग होने वाले आदिवासी का विरोध होगा ।-gsmarkam
जैसा कि हम आज यह कहते नहीं थकते कि आदिवासी अन्य धर्म गृहण कर दोहरा फायदा उठा रहे हैं । उनको मिलने वाली शासकीय सुविधा समाप्त होना चाहिये आदि आदि । पर आप किस आधार पर कह रहे हैं ,संविधान तो उन्हे जनजाति मानता है आप मानें या ना मानें । आप छोटे छोटे आदिवासी धर्म में बंटे रहो दूसरा बडा ग्रुप आपके बीच से लोगों को लेकर आपकी संख्या को खाली करता रहेगा ,जनजाति बना रहेगा कारण कि हम आज केवल उन्हें ही आदिवासी जनजाति मान रहे हैं, जो संविधान की सूचि में हैं और सूचि में नहीं पर आदिवासी परंपराओं का पालन कर रहे हैं उन्हें हम आदिवासी नहीं मान रहे हैं उनका विरोध कर रहे हैं कि वे सूचि में शामिल होकर अपना हक मारने की कोषिश कर रहे हैं । यह सोच हमारे जातिवाद का परिचायक है । ये दोहरी मानसिकता समुदाय के हित में केवल आरक्षण को लेकर है, धर्म संस्कृति को लेकर की जा रही चिंता नहीं ? यदि आपको समुदाय की मूल भाषा ,धर्म, संस्कृति की चिंता है तो आपको एक आदिवासी धर्मकोड बनाकर जनजाति के गैर धर्मी होने का विरोध कर सकते हैं, अभी का विरोध मात्र आरक्षण के लाभ का विरोध है और धर्मकोड के बाद का विरोध आपकी रूढी परंपरा और धर्म से अलग होने वाले आदिवासी का विरोध होगा ।-gsmarkam
Comments
Post a Comment