"५ वी अनुसूचि की ताकत को महसूस करना है तो अनुसूचित घोषित जिला और विकास खण्डों में परम्परागत रूढ़ि पन्चायतो का विधिवत गठन करना होगा "
पाचवी अनुसूचि की ताकत को महसूस करना है ,तो अनुसूचित घोषित जिला और विकास खण्डों में परम्परागत रूढ़ि पन्चायतो का विधिवत गठन कर गठन की सूचना जिला कलेक्टर को भेज कर उसकी पावती ले लो । इसके बाद अपनी सीमा क्षेत्र में स्वायत्त प्रशासन और नियन्त्रण क्षेत्र का बोर्ड लगा कर बिना अनुमति प्रवेश वर्जित कि बोर्ड लगा दो । यदि यह का कर लेते हो तो हमारी बडी जीत सम्भव है । ऐसी विधिवत कार्यवाही करते हुए मन्डला मध्यप्रदेश मे कुछ रूढी पन्चायतो का गठन कर लिया गया है । जिसका नेत्रत्व माननीय तुलसी मरावी 7770913001 तथा इसी तरह की विधिवत पन्चायतो का गठन माननीय हरिसिह मरावी9165511750 जिला डिन्डौरी के माध्यम से आरम्भ की जा रही है ।जो भविश्य मे ५वी अनुसूचि मे आदिवासियो के शास्वत अधिकारो का मप्र में गवाह बनेगे । अत् पान्चवी अनुसूचि के प्रावधानों को लागू कराना है तो आपको शोसल मीडिया के माध्यम से वैचारिक जाग्रति लाते हुए धरातल पर भी व्यवहारिक होना होगा जैसे उपरोक्त वर्णित जिले में कार्य आरम्भ हुआ है । तब हमारा मिशन २०१८ का प्रस्तावित लक्ष्य पूरा होगा ।
Comments
Post a Comment