फर्जी जनजाति का जाति प्रमाण पत्र बनाकर बैतूल से सांसद बनी ज्योति धुर्वे का प्रमाण पत्र निरस्त होने के बावजूद सत्ता के एक आदेश ने आयुक्त आदिवासी विकास मप्र0 और प्रमुख सचिव आदिवासी मंत्रालय के निर्णय को कचरे के डिब्बे में डाल दिया ।, उपजेल अधीक्षक तिरूमाय वर्षा डोंगरे को निलंबित किया जा सकता हे, दंगे में शमिल बडे अपराधियों को दोषमुक्त कराया जा सकता है, संविधान के नियमों को ताक में रखकर किसी की भी जमीन को हथियाया जा सकता हे ।, उदयोगपतियों का अरबों के कर्जे को माफ किया जा सकता हे, योग्य को अयोग्य और अयोग्य को योग्य बनाया जा सकता है ।, इसे कहते हैं सत्ता मास्टर चाबी है, जिससे कुछ भी किया जा सकता है । लेकिन ध्यान रहे इससे भी बडी चाबी है जागरूकता की जिससे बडी बडी मजबूत सत्ताओं को ढहाया जा सकता है ।
फर्जी जनजाति का जाति प्रमाण पत्र बनाकर बैतूल से सांसद बनी ज्योति धुर्वे का प्रमाण पत्र निरस्त होने के बावजूद सत्ता के एक आदेश ने आयुक्त आदिवासी विकास मप्र0 और प्रमुख सचिव आदिवासी मंत्रालय के निर्णय को कचरे के डिब्बे में डाल दिया ।, उपजेल अधीक्षक तिरूमाय वर्षा डोंगरे को निलंबित किया जा सकता हे, दंगे में शमिल बडे अपराधियों को दोषमुक्त कराया जा सकता है, संविधान के नियमों को ताक में रखकर किसी की भी जमीन को हथियाया जा सकता हे ।, उदयोगपतियों का अरबों के कर्जे को माफ किया जा सकता हे, योग्य को अयोग्य और अयोग्य को योग्य बनाया जा सकता है ।, इसे कहते हैं सत्ता मास्टर चाबी है, जिससे कुछ भी किया जा सकता है । लेकिन ध्यान रहे इससे भी बडी चाबी है जागरूकता की जिससे बडी बडी मजबूत सत्ताओं को ढहाया जा सकता है ।
Comments
Post a Comment