"मूलनिवासीयो को मूलनिवासी हित में अपना "माईन्ड सेट" कर लेना होगा ।"
देश में मनुवादी मानसिकता की सरकारों और सन्गठनो के माध्यम से मूलवासियो के अधिकारों का हनन और लगातार अन्याय अत्याचार तथा भेद भाव की घटनाओं को ध्यान मे रखते हुए, मूलवासियो/मूलनिवासीयो तथा उनके नेतृत्व में चल रहे सन्गठनो को कठोर निर्णय लेने की आवश्यकता है। सबके सोच विचार और व्यवहार में एकरूपता लाना अनिवार्य आवश्यकता हो गई है। इन परिस्थितियों में कोई व्यक्ति या सन्गठन बहाने बाजी करता दिखाई सुनाई दे तो तत्काल उस व्यक्ति या सन्गठन से लिखित या मौखिक रूप से अपनी स्थिति स्पष्ट कराये कि आप और आपके सन्गठन का आज के इन विषम परिस्थितियों में क्या रुख है। आप किस विचारधारा और सन्गठन का सहयोग क्यों कर रहे हो, और क्यों नहीं कर रहे हो । ऐसे व्यक्ति या सन्गठन के क्रियाकलापों का मूल्यांकन करके, उनके साथ उसी तरह का व्यवहार करना शुरू कर दें । यह समय की जरूरत है, अन्यथा दुश्मन से अधिक मूलनिवासीयो का नुकसान ये छदमवेशी व्यक्ति या सन्गठन करते आ रहे हैं। वर्तमान कठिन दौर में इनसे स्थायी नुकसान हो सकता है। इसलिये मूलनिवासीयो को मूलनिवासी हित में अपना "माईन्ड सेट" कर लेना होगा । मनुवादी व्यक्ति और सन्गठनो के विरुद्ध मुखर होकर अपनी भूमिका निभाना होगा ।-gsmarkam
देश में मनुवादी मानसिकता की सरकारों और सन्गठनो के माध्यम से मूलवासियो के अधिकारों का हनन और लगातार अन्याय अत्याचार तथा भेद भाव की घटनाओं को ध्यान मे रखते हुए, मूलवासियो/मूलनिवासीयो तथा उनके नेतृत्व में चल रहे सन्गठनो को कठोर निर्णय लेने की आवश्यकता है। सबके सोच विचार और व्यवहार में एकरूपता लाना अनिवार्य आवश्यकता हो गई है। इन परिस्थितियों में कोई व्यक्ति या सन्गठन बहाने बाजी करता दिखाई सुनाई दे तो तत्काल उस व्यक्ति या सन्गठन से लिखित या मौखिक रूप से अपनी स्थिति स्पष्ट कराये कि आप और आपके सन्गठन का आज के इन विषम परिस्थितियों में क्या रुख है। आप किस विचारधारा और सन्गठन का सहयोग क्यों कर रहे हो, और क्यों नहीं कर रहे हो । ऐसे व्यक्ति या सन्गठन के क्रियाकलापों का मूल्यांकन करके, उनके साथ उसी तरह का व्यवहार करना शुरू कर दें । यह समय की जरूरत है, अन्यथा दुश्मन से अधिक मूलनिवासीयो का नुकसान ये छदमवेशी व्यक्ति या सन्गठन करते आ रहे हैं। वर्तमान कठिन दौर में इनसे स्थायी नुकसान हो सकता है। इसलिये मूलनिवासीयो को मूलनिवासी हित में अपना "माईन्ड सेट" कर लेना होगा । मनुवादी व्यक्ति और सन्गठनो के विरुद्ध मुखर होकर अपनी भूमिका निभाना होगा ।-gsmarkam
Comments
Post a Comment