कमजोर तैयारी से जीत संभव नहीं ।
गोंडवाना का आदिवासी जब तक अपनी एकता और ताकत देने वाले मूल तत्वों भाषा धर्म संस्कृति को मजबूत नहीं नहीं करता तब तक किसी तरह का आन्दोलन सफल होना संभव नहीं दिखाई देता । अस्वस्थ्य व्यक्ति या समुदाय स्वास्थ्य व्यक्ति और समुदाय के सामने असफल ही होता रहेगा । समग्र क्रांति के लिये भाषा धर्म संस्कृति से संबंधित साहित्य रचनाऐं गीत संगीत अध्यात्म से लेकर परंपरागत स्वास्थ्य ज्ञान रीति नीति शिक्षा तथा व्यवसाय के क्षेत्र में विचारधारा के अनुरूप कार्य समुदाय को ताकतवर बनाती है । जिससे समुदाय संगठनिक रूप से सक्षम होकर सामाजिक राजनीतिक रूप से परिणाम देने लायक बनता है यह ताकत किसी तरह की प्रतियोगिता में आपको असफल नहीं होने देगा । -gsmarkam
गोंडवाना का आदिवासी जब तक अपनी एकता और ताकत देने वाले मूल तत्वों भाषा धर्म संस्कृति को मजबूत नहीं नहीं करता तब तक किसी तरह का आन्दोलन सफल होना संभव नहीं दिखाई देता । अस्वस्थ्य व्यक्ति या समुदाय स्वास्थ्य व्यक्ति और समुदाय के सामने असफल ही होता रहेगा । समग्र क्रांति के लिये भाषा धर्म संस्कृति से संबंधित साहित्य रचनाऐं गीत संगीत अध्यात्म से लेकर परंपरागत स्वास्थ्य ज्ञान रीति नीति शिक्षा तथा व्यवसाय के क्षेत्र में विचारधारा के अनुरूप कार्य समुदाय को ताकतवर बनाती है । जिससे समुदाय संगठनिक रूप से सक्षम होकर सामाजिक राजनीतिक रूप से परिणाम देने लायक बनता है यह ताकत किसी तरह की प्रतियोगिता में आपको असफल नहीं होने देगा । -gsmarkam
Comments
Post a Comment