"9 अगस्त को अजा/जजा एकता बनायें रखें ।"
9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर भारत बंद अनु0 जाति /जनजाति के बीच दरार पैदा करने का प्रयास है । अनु0 जाति के भाइर्यों से निवेदन है कि आप भले ही इस आयोजन में शामिल ना हों पर बंद का समर्थन ना करें । यदि इस विषय पर भारत बंद करना है तो अन्य दिवस तय कर लें आपका छोट भाई अनु जनजाति उस बंद के लिये 2 तारीख के बंद की तरह कंघे से कंघा मिलाकर बंद का समर्थन करेगा जेसा पहले किया है ,इसलिये शडयंत्रकारियों के बहकावे में ना आवें । इससे हमारी आरक्षित वर्ग एकता विभाजित होगी और दुश्मन इसमें सफल होगा । -गुलजार सिंह मरकाम (रा0संयोजक गोंसक्रांआं एवं गोगपा)
9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर भारत बंद अनु0 जाति /जनजाति के बीच दरार पैदा करने का प्रयास है । अनु0 जाति के भाइर्यों से निवेदन है कि आप भले ही इस आयोजन में शामिल ना हों पर बंद का समर्थन ना करें । यदि इस विषय पर भारत बंद करना है तो अन्य दिवस तय कर लें आपका छोट भाई अनु जनजाति उस बंद के लिये 2 तारीख के बंद की तरह कंघे से कंघा मिलाकर बंद का समर्थन करेगा जेसा पहले किया है ,इसलिये शडयंत्रकारियों के बहकावे में ना आवें । इससे हमारी आरक्षित वर्ग एकता विभाजित होगी और दुश्मन इसमें सफल होगा । -गुलजार सिंह मरकाम (रा0संयोजक गोंसक्रांआं एवं गोगपा)
Comments
Post a Comment