"8 सितंबर साक्षरता दिवस पर सरकार का संदेश ।"
हमारा देश तभी विकसित राष्ट्र बन पायेगा, जब तक देश का प्रत्येक व्यक्ति साक्षर नहीं हो जाता, हम हम शत प्रतिशत साक्षरता अभियान में लगे हैं । किसी तरह कोटा पूरा हो जये तो, डिजिटल इन्डिया तो हमने बना दिया तब हम विकसित राष्ट्र का मापदण्ड पूरा करके विकसित राष्ट्र की ज्ञेणी में आ जायेंगे । हम अभी भी नहीं चाहते कि हमारे देश का नागरिक शिक्षित बने, जब साक्षरता से ही विकसित राष्ट्र बन सकते हैं, तो शिक्षित करने की क्या आवश्यकता । हम तो एैसी राष्ट्र की नीव डाल रहे हैं कि, हवन पूजन से ही वर्षा करा देंगे । मूर्ति को दूध पिला देंगे ,जो चाहे वैसी कृपा बरसा देंगे । शिक्षित एैसी बातों पर सवाल करेगा, इसलिये एैसे लोगों की हत्या करा दी जायेगी । इसलिये साक्षर भारत हमारा लक्ष्य है शिक्षित भारत नहीं ? इसलिये आओ सब मिलकर सरकार के इस विकसित राष्ट्र की कल्पना को साकार करें । -gsmarkam
हमारा देश तभी विकसित राष्ट्र बन पायेगा, जब तक देश का प्रत्येक व्यक्ति साक्षर नहीं हो जाता, हम हम शत प्रतिशत साक्षरता अभियान में लगे हैं । किसी तरह कोटा पूरा हो जये तो, डिजिटल इन्डिया तो हमने बना दिया तब हम विकसित राष्ट्र का मापदण्ड पूरा करके विकसित राष्ट्र की ज्ञेणी में आ जायेंगे । हम अभी भी नहीं चाहते कि हमारे देश का नागरिक शिक्षित बने, जब साक्षरता से ही विकसित राष्ट्र बन सकते हैं, तो शिक्षित करने की क्या आवश्यकता । हम तो एैसी राष्ट्र की नीव डाल रहे हैं कि, हवन पूजन से ही वर्षा करा देंगे । मूर्ति को दूध पिला देंगे ,जो चाहे वैसी कृपा बरसा देंगे । शिक्षित एैसी बातों पर सवाल करेगा, इसलिये एैसे लोगों की हत्या करा दी जायेगी । इसलिये साक्षर भारत हमारा लक्ष्य है शिक्षित भारत नहीं ? इसलिये आओ सब मिलकर सरकार के इस विकसित राष्ट्र की कल्पना को साकार करें । -gsmarkam
Comments
Post a Comment