Skip to main content

"अर्थ केंद्रित संघर्ष से संस्कृति केंद्रित संघर्ष की ओर बढता हमारा देश ।"

"अर्थ केंद्रित संघर्ष से संस्कृति केंद्रित संघर्ष की ओर बढता हमारा देश ।" 
1947 के बाद हमारे देश की व्यवस्था में अर्थ केंद्रित संघर्ष रहा जिसके कारण चालाक लोग लगातार पूंजी को पकडने में लग गये जिसके कारण देश में एक बडा पूंजिपति वर्ग खडा हुआ जिसने कारखाने उदयोग आदि लगाने के का वस्ता देकर सरकारी खजाने से कर्ज के नाम पर करोडों रूपये बैंकों से लिये खुशी से देश की भोली भाली जनता ने उनके कर्जे पर सहमति दी । आरंभ के उदयोगपतियों ने आज तक उस कर्ज को वापस नहीं किया बल्कि लगातार और कर्ज लेते रहे और आज भी बैंकों को चूना लगा रहे हैं । देश की आम जनता आजादी के रंग मे डूबी थी सत्ताधारी अपनी गोटियां फिट करने में लगे थे । चप्पे चप्पे पर नेहरू और उसकी धनलोलुप कंपनी ने शासन प्रशासन और व्यापार उदयोग पर कब्जा जमा लिया आम जनता का विकास के नाम पर लगातार छलावा करते हुए लूटी गई पूंजी को स्विस बैंकों में पहुचाने लगे । समय आगे बढता सहा बीच में नये नये पूंजीपति बनते गये इन सबका लक्ष्य अधिक से अधिक पूंजी को समेटो । सारी व्यवस्था पूंजी पर केंद्रित हो गई जो लम्बे समय तक जारी रहा । मुटठी भर पूंजीवादी ताकतों का सत्ता के साथ गठजोड बना रहा । जब देश और देश के बाहर पूंजी का भ्ंडार हो गया तब पूंजी के दम पर सत्ताओं को बदलने का काम हुआ । जिसे हम वर्तमान भाजपा सरकार के रूप में देख रहे हैं । पूंजी और सत्ता से लवरेज चंद लोग अब अपने एजेण्डा जिसे कथित राष्ट्रवाद का नाम दिया जा रहा है अब पूरी तरह अपना रूख संस्कृतिक संघर्ष की ओर मोड लिये हैं । आज का इनका संघर्ष संस्कृति केंद्रित हो चुकी है जो इस व्यवस्था के पोषक मार्गदर्शक चाणक्य के शब्दों में "पराजित राघ्ट्र तब तक पराजित नहीं हो सकता जब तक उसकी संस्कृति को पराजित नहीं किया जाय" इसलिये संस्कृति केंद्रित संघर्रूा में देश का मूलनिवासी का क्या एक्सन होगा इसे तय करना होगा । यदि इस पर विचार नहीं किया गया तो यह राष्ट्र इस अंतिम संघर्ष के बाद कभी संघर्ष करने लायक नहीं बचेगा । यही कारण है कि देश के मूलवासी मूलनिवासीजन को अर्थ के संघर्ष में लगाकर जिस बिन्दु पर मूलवासी मूलनिवासीजन पराजित हो चुका है तथा स्वयं सांस्कृतिक परविर्तन के कार्य में जुट गये हैं और जनमानस में सांस्कृतिक अस्त्रों से हमला कर रहे हैं । याद रहे देश का मूलवासी मूलनिवासी शासन (सत्ता) प्रशासन (ब्यूरोक्रसी) और अर्थ (पूंजी) के मामले में पूरी तरह पराजित हो चुका है आंशिक रूप से संस्कृति के मामले में भी मूलवासी मूलनिवासियों के विशाल आकाश पर छेद कर चुका है । अब केवल संस्कृति संस्कारों की कुछ पूंजी कुछ कुछ भागों समुदायों में बची है इसके बल पर सांस्कृतिक युद्ध लडना संभव है क्योंकि इस पर विजय पाना दुश्मन के लिये काफी कठिन है । ये आंतरिक मामला है परंपरा और मान्यताओं का मामला है जो दिल और मन से संचालित होती है । हमें सामान्य जीविका के क्रियाकलापों रोजी रोटी के संघर्ष के साथ साथ सांस्कृतिक संघर्ष की ओर भी अपना ध्यान केंद्रित करना होगा तभी हम अपने अस्तित्व को बचाने में सफल हो पायेंगे अन्यथा सांस्कृतिक पराजय के बाद मूलनिवासी भैतिक पराजय के बाद मानसिक रूप से भी पराजित होकर सदैव के लिये गुलाम हो चुके होंगे और गुलाम कौमें क्रांति नहीं कर सकती ।-gsmarkaam

Comments

Popular posts from this blog

"मरकाम गोत्र के टोटम सम्बन्धी किवदन्ती"

मध्यप्रदेश के गोन्ड बहुल जिला और मध्य काल के गोन्डवाना राज अधिसत्ता ५२ गढ की राजधानी गढा मन्डला के गोन्ड समुदाय में अपने गोत्र के पेन(देव) सख्या और उस गोत्र को प्राप्त होने वाले टोटेम सम्बन्धी किवदन्तिया आज भी यदा कदा प्रचलित है । लगभग सभी प्रचलित प्रमुख गोत्रो की टोटेम से सम्बन्धित किवदन्ति आज भी बुजुर्गो से सुनी जा सकती है । ऐसे किवदन्तियो का सन्कलन और अध्ययन कर गोन्डवाना सन्सक्रति के गहरे रहस्य को जानने समझने मे जरूर सहायता मिल सकती है । अत् प्रस्तुत है मरकाम गोत्र से सम्बन्धित हमारे बुजुर्गो के माध्यम से सुनी कहानी । चिरान काल (पुरातन समय) की बात है हमारे प्रथम गुरू ने सभी सभी दानव,मानव समूहो को व्यवस्थित करने के लिये अपने तपोभूमि में आमंत्रित किया जिसमें सभी समूह आपस में एक दूसरे के प्रति कैसे प्रतिबद्धता रखे परस्पर सहयोग की भावना कैसे रहे , यह सोचकर पारी(पाडी) और सेरमी(सेडमी/ ्हेडमी) नात और जात या सगा और सोयरा के रूप मे समाज को व्यवस्थित करने के लिये आमन्त्रित किया ,दुनिया के अनेको जगहो से छोटे बडे देव, दानव ,मानव समूह गुरू के स्थान पर पहुचने लगे , कहानी मे यह भी सुनने को मिलत...

गोंडी धर्म क्या है

                                          गोंडी धर्म क्या है   गोंडी धर्म क्या है ( यह दूसरे धर्मों से किन मायनों में जुदा है , इसका आदर्श और दर्शन क्या है ) अक्सर इस तरह के सवाल पूछे जाते हैं। कई सवाल सचमुच जिज्ञाशा का पुट लिए होते हैं और कई बार इसे शरारती अंदाज में भी पूछा जाता है, कि गोया तुम्हारा तो कोई धर्मग्रंथ ही नहीं है, इसे कैसे धर्म का नाम देते हो ? तो यह ध्यान आता है कि इसकी तुलना और कसौटी किन्हीं पोथी पर आधारित धर्मों के सदृष्य बिन्दुवार की जाए। सच कहा जाए तो गोंडी एक धर्म से अधिक आदिवासियों के जीने की पद्धति है जिसमें लोक व्यवहार के साथ पारलौकिक आध्यमिकता या आध्यात्म भी जुडा हुआ है। आत्म और परआत्मा या परम आत्म की आराधना लोक जीवन से इतर न होकर लोक और सामाजिक जीवन का ही एक भाग है। धर्म यहॉं अलग से विशेष आयोजित कर्मकांडी...

“जय सेवा जय जोहार”

“जय सेवा जय जोहार”  जय सेवा जय जोहार” आज देश के समस्त जनजातीय आदिवासी समुदाय का लोकप्रिय अभिवादन बन चुका है । कोलारियन समूह ( प्रमुखतया संथाल,मुंडा,उरांव ) बहुल छेत्रों में “जोहार” का प्रचलन परंपरागत परंपरा से है । वहीं कोयतूरियन समूह (प्रमुखतया गोंड, परधान बैगा भारिया आदि) बहुल छेत्रों में “जय सेवा” का प्रचलन परंपरागत परंपरा से है साथ ही इन समूहों में हल्बा कंवर तथा गोंड राजपरिवारों में “जोहार” अभिवादन का प्रचलन है । जनजातीय आदिवासी समुदाय का बहुत बडा समूह “भीलियन समूह’( प् रमुखतया भील,भिलाला , बारेला, मीणा,मीना आदि) में मूलत: क्या अभिवादन है इसकी जानकारी नहीं परन्तु “ कणीं-कन्सरी (धरती और अन्न दायी)के साथ “ देवमोगरा माता” का नाम लिया जाता है । हिन्दुत्व प्रभाव के कारण हिन्दू अभिवादन प्रचलन में रहा है । देश में वर्तमान आदिवासी आन्दोलन जिसमें भौतिक आवश्यकताओं के साथ सामाजिक ,धार्मिक, सांस्क्रतिक पहचान को बनाये रखने के लिये राष्ट्रव्यापी समझ बनी है । इस समझ ने “भीलियन समूह “ में “जय सेवा जय जोहार” को स्वत: स्थापित कर लिया इसी तरह प्रत्येंक़ बिन्दु पर राष्ट्रीय समझ की आवश्यकता हैं ।...