"मप्र में 21 प्रतिशत आदिवासी जनसंख्या होने की शक्ति दिखायेगा आदिवासी समुदाय"
(गोंडवाना क्षेत्र और पश्चिमी मप्र में सामंजस्य । राजनीतिक मसलों पर एकजुट होकर समाज हित में निर्णय लेगा आदिवासी समुदाय ।)
दिनांक 20/05/2018 को भोपाल के गांधी भवन स्थित कबीर हाल में आयोजित मप्र के आदिवासी संगठनों के बुद्धिजीवियों ने समाज हित में 2018 के चुनाव में समाज की सत्ता में भागीदारी के लिये अहम फैसला लेते हुए समाज के राजनीतिक समझ और एकजुटता के दबाव को सभी दलों को प्रभावित करने का फैसला लिया गया । जो भी राजनीतिक दल उनके एजेंडे को लागू करने तथा राजनीति में संख्यानुशार प्रतिनिधित्व देने पर राजी होती है उस दल के साथ गठबंधन करने या उसके साथ चलने पर विचार कर सकती है । तत्संबंध में समाज के सभी संगठनों के द्धारा मप्र आदिवासी समन्वय समिति की नींव रखी गई है जो आदिवासी समुदाय के हितो के संबंध में रूपरेखा तैयार करेगी । आदिवासी समुदाय किसी दल का गुलाम नहीं आदिवासी अपनी शर्तों पर राजनैतिक दलों से आदिवासी विचारधारा का जनप्रतिनिधि भेजेगा यदि राजनीतिक दल इससे सहमत नहीं होंगे तो आदिवासी समुदाय स्वयं स्वतंत्र रूप से मप्र में 2018 के चुनाव मैदान में होगा । by-akhand gondwana news
(गोंडवाना क्षेत्र और पश्चिमी मप्र में सामंजस्य । राजनीतिक मसलों पर एकजुट होकर समाज हित में निर्णय लेगा आदिवासी समुदाय ।)
दिनांक 20/05/2018 को भोपाल के गांधी भवन स्थित कबीर हाल में आयोजित मप्र के आदिवासी संगठनों के बुद्धिजीवियों ने समाज हित में 2018 के चुनाव में समाज की सत्ता में भागीदारी के लिये अहम फैसला लेते हुए समाज के राजनीतिक समझ और एकजुटता के दबाव को सभी दलों को प्रभावित करने का फैसला लिया गया । जो भी राजनीतिक दल उनके एजेंडे को लागू करने तथा राजनीति में संख्यानुशार प्रतिनिधित्व देने पर राजी होती है उस दल के साथ गठबंधन करने या उसके साथ चलने पर विचार कर सकती है । तत्संबंध में समाज के सभी संगठनों के द्धारा मप्र आदिवासी समन्वय समिति की नींव रखी गई है जो आदिवासी समुदाय के हितो के संबंध में रूपरेखा तैयार करेगी । आदिवासी समुदाय किसी दल का गुलाम नहीं आदिवासी अपनी शर्तों पर राजनैतिक दलों से आदिवासी विचारधारा का जनप्रतिनिधि भेजेगा यदि राजनीतिक दल इससे सहमत नहीं होंगे तो आदिवासी समुदाय स्वयं स्वतंत्र रूप से मप्र में 2018 के चुनाव मैदान में होगा । by-akhand gondwana news
Comments
Post a Comment