"आदिवासी समुदाय के बीच काम करने वाले आदिवासी राजनीतिक कार्यकर्ता अपनी दलीय संबद्धता स्पष्ट करें ।"
केंद्रीय या राज्य स्तर की राजनीति में आदिवासी नेताओं पर संबद्ध दल का ठप्पा या छाप स्पष्ट दिखाई देता है, पर निचले स्तर जिला, ब्लाक या ग्राम स्तर पर संबद्ध दलों में काम करने वाले आदिवासी कार्यकर्ताओं पर यह ठप्पा स्पष्ट नहीं दिखाई देता । लेकिन इस स्तर पर भी गैरआदिवासी कार्यकर्ता मुखर होकर अपनी संबद्धता प्रदर्शित करता है । आखिर इसमें इतनी हिम्मत क्यों है,आदिवासी इतनी हिम्मत क्यों नहीं जुटा पा रहा है । इसलिये संबद्ध दल के आदिवासी कार्यकर्ता को चाहिये कि वह निर्भय होकर अपनी संबद्धता स्पष्ट करके चले ताकि आदिवासी समुदाय अपने राजनीतिक हित अहित का फैसला लेते वक्त अंधेरे में ना रहे ।-gsmarkam
part-2
"विचारधारा, संगठन और गठबंधन"
एक विचारधारा वाले संगठन, एकता से संघर्ष करें
समान समस्या वाले संगठन, गठबंधन करके लडें
मनुवादी एकता के विरूद्ध मूलनिवासी बनकर लडें -gsmarkam
एक विचारधारा वाले संगठन, एकता से संघर्ष करें
समान समस्या वाले संगठन, गठबंधन करके लडें
मनुवादी एकता के विरूद्ध मूलनिवासी बनकर लडें -gsmarkam
Comments
Post a Comment