"जब एनडीए और यूपीए जैसे गठबंधन बन सकते हैं,तब देश में आदिवासियों के राजनीतिक दलों का गठबंधन क्यों नहीं ।"
"जब एनडीए और यूपीए जैसे गठबंधन बन सकते हैं,तब देश में आदिवासियों के राजनीतिक दलों का गठबंधन क्यों नहीं ।"
गोंडवाना समग्र क्रांति आंदोलन के माध्यम से राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर आदिवासियों के नेतृत्व में चलने वाले देश के सभी राजनीतिक दलों का राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन कर महागठबंधन हेतु पहल जारी । जिसमें झारखंड गुजरात उडीसा मप्र महाराष्ट्र छग के कुछ चुने हुए जनप्रतिनिधि तथा पूर्व मंत्री और राजनीतिक समझ रखने वाले बुद्धिजीवियों की बैठक आगामी जून माह में संभावित । महागठबंधन के नाम पर पहली बैठक में ही विचार किया जाना है । इस विचारधारा के तहत जो दल जिस राज्य में मजबूती से कार्यरत है उसे शेष राज्य की पार्टियां सहयोग करेंगी । गोंसक्रांआं की शीर्ष कमेटी आदिवासियों के राजनीतिक दलों के संपर्क में है । साभार- kkhand gondwana samachar
Comments
Post a Comment