"गोंडवाना भूमि के आदिवासियों की पहचान सरकार नहीं आदिवासी समुदाय तय करे ।"
गोंडवाना के मूलवासीध्आदिवासीध्देशज या इंडीजीनियस को केवल संविधान के परिपेक्ष्य में बने अनुसूचित जनजाति की सूचि मात्र के आाधार पर नहीं पहचाना जा सकता । इनकी पहचान का मापदण्ड सरकार नहीं समुदाय को तय करना होगा ।
इसका कारण है कि जनजाति की सूचि में अनेक एैसे समुदाय हैं जो आदिवासी समुदाय होने के मोटे मापदण्ड भी पूरा नहीं करते फिर भी सूचि में विद्धमान हैं ,वहीं बहुत सी जातियां हैं जो सामुदायिक मापदण्ड को आज तक पूरा कर रहीं हैं परन्तु उन्हें सूचि में स्थान नहीं मिला है । इस पर विचार किया जाय ? -gsmarkam
गोंडवाना के मूलवासीध्आदिवासीध्देशज या इंडीजीनियस को केवल संविधान के परिपेक्ष्य में बने अनुसूचित जनजाति की सूचि मात्र के आाधार पर नहीं पहचाना जा सकता । इनकी पहचान का मापदण्ड सरकार नहीं समुदाय को तय करना होगा ।
इसका कारण है कि जनजाति की सूचि में अनेक एैसे समुदाय हैं जो आदिवासी समुदाय होने के मोटे मापदण्ड भी पूरा नहीं करते फिर भी सूचि में विद्धमान हैं ,वहीं बहुत सी जातियां हैं जो सामुदायिक मापदण्ड को आज तक पूरा कर रहीं हैं परन्तु उन्हें सूचि में स्थान नहीं मिला है । इस पर विचार किया जाय ? -gsmarkam
Comments
Post a Comment