हमें गोंडवाना आंदोलन पर गर्व होना चाहिये ।"
कुछ लोग कहते हैं कि आप गोंडवाना समग्र क्रॉति आंदोलन की बात करते हैं,इस गोंडवाना आंदोलन से समाज का क्या भला हो गया ? और भी अनेक सवाल गोंडवाना आंदोलन से जुडे लोगों से की जाती हैं । उन्हें जवाब देना आवश्यक हो जाता है ।
१-गोंडवाना आंदोलन ने दुनि़या को प्रकृतिवादी विचारधारा से परिचय कराया ।
२-गोंडवाना आंदोलन ने आपकी पहचान को स्थापित कराने वाले आवश्यक तत्वों के महत्व को समझाया ।
३-गोंडवाना आंदोलन ने आपको प्रकृति शक्ति पडापेन का प्रतीक चिन्ह सल्लॉ गॉगरा और गोंडवाना का राजचिन्ह दिया ।
४-गोंडवाना आंदोलन ने सप्तरंगी ध्वजा दिया ।
५- गोंडवाना आंदोलन ने आपको अपने साहित्य ओर इतिहास को खोजकर दिया ।आपके महापुरूष, शहीदऔर वीरॉगनाओं के दुर्लभ चित्रों आकृतियों का संकलन कर दुनिया के सामने लाकर दिया ।
६-गोंडवाना आंदोलन ने आपको भाषा,धर्म, संस्कृति की आवश्यकता के महत्व को समझाया ।
७-गोंडवाना आंदोलन ने आपके अस्तित्व खोते, लोकगीत गायन वादन को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया है ।
८-गोंडवाना आंदोलन ने विचारधारा को प्रवाहित होने के लिये आवष्यक प्रत्येक तत्त्व को राष्ट्रीय छितिज पर लाकर सम्पूर्ण मानव हित में समान रूप से प्रवाहित करने के लिये लगातार प्रयासरत है ।
"कुछ बिन्दुओं पर लगातार प्रयास जारी है ,यह प्रयास तब तक जारी रहे जब तक विचारधारा पूर्णत: जन गण मन के अंतश तक ना पहुंच जाये । अब तक चले आंदोलन की उपलब्धि का परिणाम है कि धारक समाज में स्वाभिमान सम्मान और आत्मविश्वास की झलक दिखाई दे रही है । जो किसी भी परिस्थिती से दो दो हाथ करने को तैयार दिखाई देता है ।-रा०सं०गोंसक्रॉआं
"दूध नहीं जहर पियो"
गोंडवाना के बच्चों दूध नहीं जहर पियो
तुम्हें सांपों के बीच रहना है ।
उनके दंश और फुफकार सहना है
जहर पियो खूब जहर पियो
और इतने जहरीले हो जाओ कि
तुम्हे काटने वाला खुद ही मर जाये ।-gska
कुछ लोग कहते हैं कि आप गोंडवाना समग्र क्रॉति आंदोलन की बात करते हैं,इस गोंडवाना आंदोलन से समाज का क्या भला हो गया ? और भी अनेक सवाल गोंडवाना आंदोलन से जुडे लोगों से की जाती हैं । उन्हें जवाब देना आवश्यक हो जाता है ।
१-गोंडवाना आंदोलन ने दुनि़या को प्रकृतिवादी विचारधारा से परिचय कराया ।
२-गोंडवाना आंदोलन ने आपकी पहचान को स्थापित कराने वाले आवश्यक तत्वों के महत्व को समझाया ।
३-गोंडवाना आंदोलन ने आपको प्रकृति शक्ति पडापेन का प्रतीक चिन्ह सल्लॉ गॉगरा और गोंडवाना का राजचिन्ह दिया ।
४-गोंडवाना आंदोलन ने सप्तरंगी ध्वजा दिया ।
५- गोंडवाना आंदोलन ने आपको अपने साहित्य ओर इतिहास को खोजकर दिया ।आपके महापुरूष, शहीदऔर वीरॉगनाओं के दुर्लभ चित्रों आकृतियों का संकलन कर दुनिया के सामने लाकर दिया ।
६-गोंडवाना आंदोलन ने आपको भाषा,धर्म, संस्कृति की आवश्यकता के महत्व को समझाया ।
७-गोंडवाना आंदोलन ने आपके अस्तित्व खोते, लोकगीत गायन वादन को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया है ।
८-गोंडवाना आंदोलन ने विचारधारा को प्रवाहित होने के लिये आवष्यक प्रत्येक तत्त्व को राष्ट्रीय छितिज पर लाकर सम्पूर्ण मानव हित में समान रूप से प्रवाहित करने के लिये लगातार प्रयासरत है ।
"कुछ बिन्दुओं पर लगातार प्रयास जारी है ,यह प्रयास तब तक जारी रहे जब तक विचारधारा पूर्णत: जन गण मन के अंतश तक ना पहुंच जाये । अब तक चले आंदोलन की उपलब्धि का परिणाम है कि धारक समाज में स्वाभिमान सम्मान और आत्मविश्वास की झलक दिखाई दे रही है । जो किसी भी परिस्थिती से दो दो हाथ करने को तैयार दिखाई देता है ।-रा०सं०गोंसक्रॉआं
"दूध नहीं जहर पियो"
गोंडवाना के बच्चों दूध नहीं जहर पियो
तुम्हें सांपों के बीच रहना है ।
उनके दंश और फुफकार सहना है
जहर पियो खूब जहर पियो
और इतने जहरीले हो जाओ कि
तुम्हे काटने वाला खुद ही मर जाये ।-gska
Comments
Post a Comment