"मप्र में गैर भाजपा गैर कांग्रेस की सरकार बनाने की आवश्यकता है ।"
प्रदेश में मूलनिवासियों में राजनीतिक समझ की कमी के कारण लगातार पक्ष और विपक्ष में सदैव कांगे्रस और भाजपा ही जमे हुए हैं । जो कि प्रदेश में तीसरे विकल्प को तैयार नहीं होने देते । वहीं जो दल मप्र में तीसरा विकल्प बन या बना सकते हैं एैसे दल कहीं ना कहीं सत्ताधारी या विपक्ष के झांसे में आकर छोटे मोटे आश्वासन से संतुष्ट होकर अपने आपको कमतर आंक लेते हैं । इन तीसरे विकल्प बन सकने वाले दलों को आत्म मंथन करना चाहिये कि क्या मप्र का भविष्य इसी तरह मनुवादी दलों के गिरफत में रहकर मूलविासियों के राजनैतिक आकांक्षाओं का दमन करता रहेगा । 2018 का चुनाव मप्र में तीसरी ताकत को स्थापित कर सकता है । वशर्ते स्थानीय दल आपस में सामंजस्य बनाकर कांग्रेस भाजपा मुक्त मप्र बनाने की ठान लें । गोंगपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरासिंह मरकाम जी ने इस संबंध में खुला ऐलान कर दिया है कि मप्र में भाजपा कांग्रेस मुक्त तीसरे विकल्प बनाने के लिये गोंगपा सहित प्रदेश के सभी दल एकजुट हों । गोंडवाना के दरवाजे इसके लिये सदैव खुले हैं । गोंडवाना आंदोलन से जुडे सभी संगगठन जो गोंडवाना की विचारधारा का प्रतिनिधित्व करते हैं गोंडवाना की भाषा धर्म संस्कृति को जनमानस के दिलो दिमाग में स्थापित कर सुन्दर ,स्वस्थ्य ,समृद्ध समाज और राष्ट्र की कल्पना को पूर्ण करने में संलग्न हैं । गोंडवाना अंदोलन के राजनीतिक पक्ष गोंगपा तथा उनके सहयोगियों का खुलकर सहयोग करें । तीसरे राजनैतिक विकल्प से मप्र में आपके सपनों का वातावरण बन सकता है । आपकी कल्पना पूरी हो सकती है ।-gsmarkam
प्रदेश में मूलनिवासियों में राजनीतिक समझ की कमी के कारण लगातार पक्ष और विपक्ष में सदैव कांगे्रस और भाजपा ही जमे हुए हैं । जो कि प्रदेश में तीसरे विकल्प को तैयार नहीं होने देते । वहीं जो दल मप्र में तीसरा विकल्प बन या बना सकते हैं एैसे दल कहीं ना कहीं सत्ताधारी या विपक्ष के झांसे में आकर छोटे मोटे आश्वासन से संतुष्ट होकर अपने आपको कमतर आंक लेते हैं । इन तीसरे विकल्प बन सकने वाले दलों को आत्म मंथन करना चाहिये कि क्या मप्र का भविष्य इसी तरह मनुवादी दलों के गिरफत में रहकर मूलविासियों के राजनैतिक आकांक्षाओं का दमन करता रहेगा । 2018 का चुनाव मप्र में तीसरी ताकत को स्थापित कर सकता है । वशर्ते स्थानीय दल आपस में सामंजस्य बनाकर कांग्रेस भाजपा मुक्त मप्र बनाने की ठान लें । गोंगपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरासिंह मरकाम जी ने इस संबंध में खुला ऐलान कर दिया है कि मप्र में भाजपा कांग्रेस मुक्त तीसरे विकल्प बनाने के लिये गोंगपा सहित प्रदेश के सभी दल एकजुट हों । गोंडवाना के दरवाजे इसके लिये सदैव खुले हैं । गोंडवाना आंदोलन से जुडे सभी संगगठन जो गोंडवाना की विचारधारा का प्रतिनिधित्व करते हैं गोंडवाना की भाषा धर्म संस्कृति को जनमानस के दिलो दिमाग में स्थापित कर सुन्दर ,स्वस्थ्य ,समृद्ध समाज और राष्ट्र की कल्पना को पूर्ण करने में संलग्न हैं । गोंडवाना अंदोलन के राजनीतिक पक्ष गोंगपा तथा उनके सहयोगियों का खुलकर सहयोग करें । तीसरे राजनैतिक विकल्प से मप्र में आपके सपनों का वातावरण बन सकता है । आपकी कल्पना पूरी हो सकती है ।-gsmarkam
Comments
Post a Comment