"अबकी बार गोंडवाना सरकार"
गोंडवाना भूमि के समस्त आदिवासी,अनु जाति , अन्य पिछडी जाति तथा अल्प संख्यक सहित मानवताचवादी विचारों के प्रबुद्ध वर्ग से अपील है कि २४ जून २०१८ गोंडवाना की महारानी एवं नारी अस्मिता की प्रतीक तथा गोंडवाना के स्वर्णिम युग की शासक रानी दुर्गावती के शहादत दिवस के अवसर पर गोंडवाना के कुशल राजनीतिक दर्शन को पुन: धरातल में उतारने के लिये कटिबद्ध "गोंडवाना गणतंत्र पार्टी" के द्वारा विशाल "शक्ति संगम" का आयोजन किया गया है । गोंगपा मप्र में स्वत: तीसरी बडी राजनैतिक शक्ति के रूप में स्थापित हो चुकी है । यही कारण है कि राष्ट्रीय राजनीति करने वाले दल गोगपा के साथ अपना नाम जोडने के लिये लालायित हैं । परन्तु गोगपा का जनाधार आपके सहयोग से लगातार बढ रहा है ऐसी स्थिति में गोगपा अपने दम पर कर्नाटक चुनाव जैसे हालात पैदा कर सकती है । प्रदेश का अनुसूचित जाति समुदाय भी वर्तमान में संविधान और आरच्छण के अस्तित्व बचाने के संकट को देखते हुए तीसरी शक्ति बनने में सहयोग करने का मन बना चुकी है । गोंडवाना के समस्त आदिवासी समुदाय की जिम्मेदारी है की २४ जून के इस महाशक्ति संगम में अपनी गरिमामय उपस्थिती देकर कार्यकृम को सफल बनायें ।-गुलजार सिंह मरकाम रा०संयोजक गोगपा
गोंडवाना भूमि के समस्त आदिवासी,अनु जाति , अन्य पिछडी जाति तथा अल्प संख्यक सहित मानवताचवादी विचारों के प्रबुद्ध वर्ग से अपील है कि २४ जून २०१८ गोंडवाना की महारानी एवं नारी अस्मिता की प्रतीक तथा गोंडवाना के स्वर्णिम युग की शासक रानी दुर्गावती के शहादत दिवस के अवसर पर गोंडवाना के कुशल राजनीतिक दर्शन को पुन: धरातल में उतारने के लिये कटिबद्ध "गोंडवाना गणतंत्र पार्टी" के द्वारा विशाल "शक्ति संगम" का आयोजन किया गया है । गोंगपा मप्र में स्वत: तीसरी बडी राजनैतिक शक्ति के रूप में स्थापित हो चुकी है । यही कारण है कि राष्ट्रीय राजनीति करने वाले दल गोगपा के साथ अपना नाम जोडने के लिये लालायित हैं । परन्तु गोगपा का जनाधार आपके सहयोग से लगातार बढ रहा है ऐसी स्थिति में गोगपा अपने दम पर कर्नाटक चुनाव जैसे हालात पैदा कर सकती है । प्रदेश का अनुसूचित जाति समुदाय भी वर्तमान में संविधान और आरच्छण के अस्तित्व बचाने के संकट को देखते हुए तीसरी शक्ति बनने में सहयोग करने का मन बना चुकी है । गोंडवाना के समस्त आदिवासी समुदाय की जिम्मेदारी है की २४ जून के इस महाशक्ति संगम में अपनी गरिमामय उपस्थिती देकर कार्यकृम को सफल बनायें ।-गुलजार सिंह मरकाम रा०संयोजक गोगपा
Comments
Post a Comment