Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2020

गोंडी भाषा के अल्प ज्ञान से उसकी टांग मत तोड़ो

"गोंडी भाषा के अल्प ज्ञान से उसकी टांग मत तोड़ो" गोंडवाना आंदोलन अनवरत जारी है,इस दौरान गोंडवाना भूमि के आदिवासी समुदाय के कुछ खोजी,कुछ विरासत में मिली परंपराओं को आगे बढ़ाने वाले चिंतक,विचारक साहित्यकार,बैगा भुमका नर्तक गायक, भाषा शास्त्री परंपरागत जड़ी बूटी ज्ञान (जंतर) से लेकर यंत्र और मंत्रों की ओर भी अपना ध्यान देने में लगे हुए हैं । जोकि आंदोलन की सफलता के लिए अति आवश्यक है। परन्तु इस तरह के प्रयास में लगे कुछ अति उत्साही लोग या आत्ममुग्धता से ग्रस्त लोग आंदोलन के मूल आधारिक तत्वों (भाषा,धर्म, संस्कृति और साहित्य )की मूल भावना का ख्याल ना रखते हुए आत्म गौरव को बढ़ाने के लिए, इन महत्वपूर्ण तत्वों की टांग तोड़ते नजर आते हैं।इन सब बातों से अनभिज्ञ समुदाय (जन-गण) टूटी टांग को ही असली टांग समझ लेती है । जो भविष्य में आंदोलन के लिए कष्टकारक है। उदाहरण स्वरुप भाषा का क्षेत्र ले लें जो आंदोलन का आधारिक बिंदु है। जिसके सहारे हमारी समृद्धि के दर्शन होते हैं, उसके शब्दों के अर्थों में हमारा पुरातन ज्ञान (प्रकृति, के साथ जल थल और नभ) छुपा हुआ है। यदि हम भाषा के मूल की ही टांग तोड़

क्या जरूरी है शराब की दुकान खोलना

"क्या जरूरी है शराब की दूकान खोलना" मप्र सरकार ने प्रदेश में शराब की दुकानों को खोलने के निर्देश जारी कर दिए हैं ऐसी स्थिति में क्या होगा शराब पीने वाले को स्वयं होश में नहीं होने से वह एक दूसरे से जरूर देह संपर्क में रहेगा। क्या ऐसी स्थिति में कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है, नहीं बचेगा । सरकार को इस क्षेत्र में इतनी सतर्कता आवश्यक है । शराब बेचना जरूरी है तो शराब की होम डिलीवरी की भी व्यवस्था की जा सकती है जिसे आवश्यकता है वह उस तक पहुंचा सकता है इसलिए शराब की दुकानें पूर्ण तरह बंद रहे पीने वालों के लिए होम डिलीवरी की व्यवस्था ही सही उपाय हो सकता है । कहीं ऐसा तो नहीं की सरकार को कोरोना से जनता को बचाने से ज्यादा शराब के टेक्स से प्राप्त होने वाले रुपयों की जरूरत ज्यादा है या अज्ञात लालच है । यदि रुपया ही चाहिए तो सरकार केंद्र से मांग करके उस रुपए की पूर्ती कर ले पर लोगों के जान को जोखिम में ना डालें जब प्रदेश में लगातार संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़ रही है ऐसे में रुपयों की लालच सरकार को कटघरे में खड़ा कर सकती है । (गुलजार सिंह मरकाम राष्ट्रीय संयोजक गोंडवाना समग्र क