"जनगणना 2025-26 और "ट्राइबल" सगा साथियों जैसा कि आपको विदित हो कि आदिवासी/जनजाति से संबंधित विभिन्न संगठनों की धार्मिक शाखाओं ने देश के आदिवासी जनसंख्या वाले राज्यों में पिछले कुछ वर्षो में पृथक धर्मकोड के संबंध में बहुत से सेमिनार किए गए है ,आरंभिक बैठकों में कुछ कुछ असहमति उपरांत सभी धार्मिक/सामाजिक संगठनों ने आम राय से "ट्राइबल" नाम पर अंतिम मुहर लगा दी है , इसका कारण भी है कि 1931 की जनगणना में इस समूह की अंतिम पहचान इसी से हुई संविधान निर्माण के बाद इस समूह की अब तक प्रथक जनगणना की ही जाती है, जो संविधान सम्मत भी है। सामाजिक जागरूकता के चलते इस समूह को धार्मिक शक्ति का एहसास होने पर अपने आसपास चल रही पारंपरिक धार्मिक गतिविधियों को धर्म/पंथ का नाम देना शुरू कर दिया स्थानीय धार्मिक एहसास ने कालांतर में जनगणना 2011 आते आते लगभग 121 तरह के धार्मिक समूह दिखाई दिए यानी "एक ट्राइबल" समुदाय अब 121 रास्ते चलता दिखाई देने लगा सभी बड़े समूहों ने "भारत जनगणना" रजिस्टार से अपने समूह के लिए प्रथक कालम की मांग करने लगे परंतु जवाब में जनगणना रजिस्टार ...