Skip to main content

[संसद ने एैतिहासिक भूल को स्वीकारते हुए वनाधिकार कानून बना दिया ।]

  '' 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर छोटी सी भेंट''
  [संसद ने एैतिहासिक भूल को स्वीकारते हुए वनाधिकार कानून बना दिया ।]
*यदि हम इस अधिकार को हासिल नहीं कर सके तो हमसे एैतिहासिक भूल होगी ।*
जल जंगल जमीन के संघर्श से जुडे या कानून के जानकार तथा बुद्धिजीवियों को जानकारी है कि अनु0जनजाति और अन्य परंपरागत वन निवासियों के लिये वनधिकार कानून बन गया है । इसके संक्षिप्त इतिहास की ओर जाये ंतो जल जंगल जमीन के संघर्श से जुडे संगठनों लोगों के लगातार दबाव से केंद्र सरकार ने संयुक्त संसदीय दल का गठन कर उसे देष भर की वन भूमि पर काबिज लोगों का सर्वे कराया गया । परिणाम स्वरूप इस कमेटी ने संसद को वनभूमि के काबिजो की स्थिती के बारे में रिपोर्ट दी जिसमें कहा गया कि आजादी के तुरंत बाद मालगुजारों और जमीदारों की भूमि किसानों को वापस की गई थी इसी तरह आजादी के पूर्व से काबिज इन लोगों को जो वन ग्राम में निवास करते हुए वनों के आसपास खाली भूमि पर कास्त कर रहे हैं इनके नाम कर देना चाहिये था लेकिन तत्कालीन सरकारों ने इन्हें कास्त तो करने दिया लेकिन इन्हें उसका मालिक नहीं बनाया । धीरे धीरे वनविभाग इन्हें बेदखल करती जा रही है जो अन्यायपूर्ण है । इस रिपोर्ट के आधार पर संसद ने इनको अधिकार नहीं दे पाने का अफसोस जाहिर करते हुए इसे एैतिहासिक भूल स्वीकार किया । संसद में पास होकर वर्श 2006 में कानून के रूप में सामने आया ।  जनजातीय कार्य मंत्रालय ने अगली कार्यवाही के साथ राज्य सरकारों को अग्रेशित कर आदिवासियों को काबिज भूमि का अधिकार पत्र एवं सामुदायिक वनाधिकार के तहत ग्राम का निस्तारी क्षेत्र एवं परंपरागत सीमा के भीतर  समस्त सम्पदा का मालिक बनाने का निर्देष दिया गया । कानून में उल्लेखित त्रिस्तरीय वनाधिकार समिति के गठन कराने के निर्देष दिये गये । जिन राज्यों में संवेदनषील षासन प्रषासन है वहां तो कुछ हो रहा है । फिर भी वह नाकाफी है । काबिजों को कम से कम भूमि देना पडे इसलिये प्रदेष की सरकारों ने बडी चालाकी से काम किया है । व्यक्तिगत कब्जा की भूमि को बिना भूमापन बिना ग्रामसभा के प्रस्ताव के मनमाने ढंग से वितरित कर दिया गया । जबकि काबिजों को 10 एकड तक की भूमि देना प्रस्तावित है । वहीं महत्वपूर्ण अधिकार जो ग्राम का सामुदयिक वनाधिकार है जिसमें ग्राम की परंपरागत सीमा यानि मेढा या जिसे सीवाना कहा जाता हैं के अंदर तथा उस ग्राम का निस्तार क्षेत्र तथा वहां की समस्त वनसंपदा पर ग्राम समुदाय का अधिकार है । को जानबूझ कर जनता को अवगत नहीं कराया गया । बल्कि एैसे क्षेत्रों से काबिजो को बेदखल कर उदयोगपतियों को देने का काम हो रहा है जिसके संघर्श में हजारों आदिवासियों की जानें जा रहीं है ।
अतः सभी सगा बन्धुओं से अनुरोध है कि प्रदेष के समस्त ग्रागों में गठित वनाधिकार समिति के माध्यम से व्यक्तिगत काबिजो के लिये ग्रामसभा में प्रस्ताव तो पास करें ही लेकिन सामुदायिक वनाधिकार कानून के तहत ग्राम के सामुदायिक अधिकार का प्रस्ताव भी जरूर पारित करें । ताकि ग्राम खुसहाल होे सके । अधिक जानकारी के लिये जनजातियों एवं अन्य परंपरागत वन निवासी वनाधिकार अधिनियम 2006 07 का अवलोकन करे या किसी भी ग्राम में गठित वनाधिकार समिति को दी गई मार्गदर्षिका पढें ।

Comments

Popular posts from this blog

"मरकाम गोत्र के टोटम सम्बन्धी किवदन्ती"

मध्यप्रदेश के गोन्ड बहुल जिला और मध्य काल के गोन्डवाना राज अधिसत्ता ५२ गढ की राजधानी गढा मन्डला के गोन्ड समुदाय में अपने गोत्र के पेन(देव) सख्या और उस गोत्र को प्राप्त होने वाले टोटेम सम्बन्धी किवदन्तिया आज भी यदा कदा प्रचलित है । लगभग सभी प्रचलित प्रमुख गोत्रो की टोटेम से सम्बन्धित किवदन्ति आज भी बुजुर्गो से सुनी जा सकती है । ऐसे किवदन्तियो का सन्कलन और अध्ययन कर गोन्डवाना सन्सक्रति के गहरे रहस्य को जानने समझने मे जरूर सहायता मिल सकती है । अत् प्रस्तुत है मरकाम गोत्र से सम्बन्धित हमारे बुजुर्गो के माध्यम से सुनी कहानी । चिरान काल (पुरातन समय) की बात है हमारे प्रथम गुरू ने सभी सभी दानव,मानव समूहो को व्यवस्थित करने के लिये अपने तपोभूमि में आमंत्रित किया जिसमें सभी समूह आपस में एक दूसरे के प्रति कैसे प्रतिबद्धता रखे परस्पर सहयोग की भावना कैसे रहे , यह सोचकर पारी(पाडी) और सेरमी(सेडमी/ ्हेडमी) नात और जात या सगा और सोयरा के रूप मे समाज को व्यवस्थित करने के लिये आमन्त्रित किया ,दुनिया के अनेको जगहो से छोटे बडे देव, दानव ,मानव समूह गुरू के स्थान पर पहुचने लगे , कहानी मे यह भी सुनने को मिलत

गोंडी धर्म क्या है

                                          गोंडी धर्म क्या है   गोंडी धर्म क्या है ( यह दूसरे धर्मों से किन मायनों में जुदा है , इसका आदर्श और दर्शन क्या है ) अक्सर इस तरह के सवाल पूछे जाते हैं। कई सवाल सचमुच जिज्ञाशा का पुट लिए होते हैं और कई बार इसे शरारती अंदाज में भी पूछा जाता है, कि गोया तुम्हारा तो कोई धर्मग्रंथ ही नहीं है, इसे कैसे धर्म का नाम देते हो ? तो यह ध्यान आता है कि इसकी तुलना और कसौटी किन्हीं पोथी पर आधारित धर्मों के सदृष्य बिन्दुवार की जाए। सच कहा जाए तो गोंडी एक धर्म से अधिक आदिवासियों के जीने की पद्धति है जिसमें लोक व्यवहार के साथ पारलौकिक आध्यमिकता या आध्यात्म भी जुडा हुआ है। आत्म और परआत्मा या परम आत्म की आराधना लोक जीवन से इतर न होकर लोक और सामाजिक जीवन का ही एक भाग है। धर्म यहॉं अलग से विशेष आयोजित कर्मकांडीय गतिविधियों के उलट जीवन के हर क्षेत्र में सामान्य गतिविधियों में संलग्न रहता है। गोंडी धर्म

“जय सेवा जय जोहार”

“जय सेवा जय जोहार”  जय सेवा जय जोहार” आज देश के समस्त जनजातीय आदिवासी समुदाय का लोकप्रिय अभिवादन बन चुका है । कोलारियन समूह ( प्रमुखतया संथाल,मुंडा,उरांव ) बहुल छेत्रों में “जोहार” का प्रचलन परंपरागत परंपरा से है । वहीं कोयतूरियन समूह (प्रमुखतया गोंड, परधान बैगा भारिया आदि) बहुल छेत्रों में “जय सेवा” का प्रचलन परंपरागत परंपरा से है साथ ही इन समूहों में हल्बा कंवर तथा गोंड राजपरिवारों में “जोहार” अभिवादन का प्रचलन है । जनजातीय आदिवासी समुदाय का बहुत बडा समूह “भीलियन समूह’( प् रमुखतया भील,भिलाला , बारेला, मीणा,मीना आदि) में मूलत: क्या अभिवादन है इसकी जानकारी नहीं परन्तु “ कणीं-कन्सरी (धरती और अन्न दायी)के साथ “ देवमोगरा माता” का नाम लिया जाता है । हिन्दुत्व प्रभाव के कारण हिन्दू अभिवादन प्रचलन में रहा है । देश में वर्तमान आदिवासी आन्दोलन जिसमें भौतिक आवश्यकताओं के साथ सामाजिक ,धार्मिक, सांस्क्रतिक पहचान को बनाये रखने के लिये राष्ट्रव्यापी समझ बनी है । इस समझ ने “भीलियन समूह “ में “जय सेवा जय जोहार” को स्वत: स्थापित कर लिया इसी तरह प्रत्येंक़ बिन्दु पर राष्ट्रीय समझ की आवश्यकता हैं । आदि