Skip to main content

."गोन्डवाना आन्दोलन की सफलता के सूत्र"

1."कथित योग्य लोंगों की योग्यता का परिणाम भोगता देश ।"
विकास के प्रयोगवादी कार्यकृमों से देश का अरबों रूपया बेकार गया है । विकास की योजनाओं के लिये मोटी तन्ख्वाहों पर अनेक विषयवार विशेषज्ञ रखे गये हैं लेकिन ये विशेषज्ञ किसी विषय पर दावे से यह नहीं कह सकते कि इस विषय के प्रयोग को माडल के रूप में आगे बढाया जाय । लगातार विकास के नाम पर प्रयोगवादी कार्यकृम कब तक चलते रहेंगे ना तो इनकी जलनीति सफल है ना गरीबी मिटाओं या स्वास्थ्य, शिक्षा ना कृषि ना आतंकवाद ना ही नक्सल समस्या को सुलझाने पर सफल हो पाये हैं सभी बिन्दुओं पर प्रयोग ही चल रहें हैं । प्रयोग के नाम पर देश का पैसा इन कथित योग्यता वालों के घरों को मालामाल कर रहा है । हितग्राही विकास की आशा लगाकर टुकुर टुकुर देख रहा है ।
 2."इस पर भी शोध होना चाहिए"
देश में योग्यता अयोग्यता की बात आये दिन चलती रहती है। पहली बात तो यह है कि देश के सर्वोच्च पदों पर कौन है जिसके माध्यम से सत्ता चलती है। वही उसका जिम्मेदार है। दूसरी बात यह है कि देश में सबसे अधिक घूसखोरी और दलालों की सूची में किन जाति या वर्ग का हाथ है।इस विषय पर शोध की जरूरत है। मेरा व्यक्तिगत सर्वेक्षण है कि देश में सबसे ज्यादा देश द्रोही,जो सीमा में मिलिट्री की गोपनीयता बेचने,अन्तराष्ट्रीय स्तर पर दलाली,देश का पैसा खर्च कर उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त कर विदेशों को सेवाएं देना,देश को लूटकर विदेशों में पैसा जमा करने वाले कौन हैं ,राष्ट्रीय झन्डा तिरन्गा का अपमान करने तथा देश की आजादी के सन्घर्ष मे अपने आप को दूर रखने की सलाह देने वाले व्यक्ति और सन्गठन कौन थे तो निष्कर्ष निकलता है कि जिन्हें इतिहास ने विदेशी कहा है उसी वर्ग और जाति के लोग आगे हैं। इस पर हमारे मूलनिवासी शोध कर्ताओं को शोध प्रबंध लिखना होगा । इस विषय पर अडचन जरूर है , इस पर कालेज फेकल्टी का सहयोग नहीं मिले पर आपका शोध मूलनिवासी समाज को योग्यता ,अयोग्यता,देश भक्त और देश द्रोही का अवश्य परिचय करा देगी ।(गुलजार सिंह मरकाम)
3."गोन्डवाना आन्दोलन की सफलता के सूत्र"
गोन्डवाना आन्दोलन को लक्ष्य तक पहुंचाने के लिये गोन्डवाना की राजनीतिक शाखा को विशेष भूमिका में आना होगा। राष्ट्रीय स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक कमेटियों का गठन करना होगा।(१) प्रत्येक कमेटी एक दूसरे के प्रति उत्तरदायी हो । कोई भी निर्णय कमेटियो को विश्वास मे लेकर लिये जाये ।(२) सन्गठन की प्रत्येक शाखा का गठन हो जिनके आवश्यक सुझावो पर मुख्य कार्यकारिणी ध्यान दे ।(३) समग्र क्रान्ति आन्दोलन के सहयोगी इकाईयो के प्रमुखो को लेकर आन्दोलन की रणनीति तैयार की जाए । (४) आन्दोलन से प्रभावित सभी राज्यों में प्रभारी के रूप में राजनीतिक दल के राष्ट्रीय पदाधिकारी नियुक्त किये जायें । (५) राजनीतिक संगठन की राष्ट्रीय स्तर पर कम से कम वर्ष में एक बार समीक्षा बैठक (६) राज्य में कम से कम दो बार (६) सम्भाग स्तर में तीन (७) जिला स्तर में चार तथा (८) विकासखण्ड स्तर मे कम से कम पान्च बार होना आवश्यक हो । (९) गोन्डवाना आन्दोलन की समस्त इकाइयों को भी इसी क्रम में अपने क्रियाकलाप करने होन्गे । श(" सामूहिक समस्या, सामूहिक सन्गठन, सामूहिक उत्तरदायित्व ")

Comments

Popular posts from this blog

"मरकाम गोत्र के टोटम सम्बन्धी किवदन्ती"

मध्यप्रदेश के गोन्ड बहुल जिला और मध्य काल के गोन्डवाना राज अधिसत्ता ५२ गढ की राजधानी गढा मन्डला के गोन्ड समुदाय में अपने गोत्र के पेन(देव) सख्या और उस गोत्र को प्राप्त होने वाले टोटेम सम्बन्धी किवदन्तिया आज भी यदा कदा प्रचलित है । लगभग सभी प्रचलित प्रमुख गोत्रो की टोटेम से सम्बन्धित किवदन्ति आज भी बुजुर्गो से सुनी जा सकती है । ऐसे किवदन्तियो का सन्कलन और अध्ययन कर गोन्डवाना सन्सक्रति के गहरे रहस्य को जानने समझने मे जरूर सहायता मिल सकती है । अत् प्रस्तुत है मरकाम गोत्र से सम्बन्धित हमारे बुजुर्गो के माध्यम से सुनी कहानी । चिरान काल (पुरातन समय) की बात है हमारे प्रथम गुरू ने सभी सभी दानव,मानव समूहो को व्यवस्थित करने के लिये अपने तपोभूमि में आमंत्रित किया जिसमें सभी समूह आपस में एक दूसरे के प्रति कैसे प्रतिबद्धता रखे परस्पर सहयोग की भावना कैसे रहे , यह सोचकर पारी(पाडी) और सेरमी(सेडमी/ ्हेडमी) नात और जात या सगा और सोयरा के रूप मे समाज को व्यवस्थित करने के लिये आमन्त्रित किया ,दुनिया के अनेको जगहो से छोटे बडे देव, दानव ,मानव समूह गुरू के स्थान पर पहुचने लगे , कहानी मे यह भी सुनने को मिलत

गोंडी धर्म क्या है

                                          गोंडी धर्म क्या है   गोंडी धर्म क्या है ( यह दूसरे धर्मों से किन मायनों में जुदा है , इसका आदर्श और दर्शन क्या है ) अक्सर इस तरह के सवाल पूछे जाते हैं। कई सवाल सचमुच जिज्ञाशा का पुट लिए होते हैं और कई बार इसे शरारती अंदाज में भी पूछा जाता है, कि गोया तुम्हारा तो कोई धर्मग्रंथ ही नहीं है, इसे कैसे धर्म का नाम देते हो ? तो यह ध्यान आता है कि इसकी तुलना और कसौटी किन्हीं पोथी पर आधारित धर्मों के सदृष्य बिन्दुवार की जाए। सच कहा जाए तो गोंडी एक धर्म से अधिक आदिवासियों के जीने की पद्धति है जिसमें लोक व्यवहार के साथ पारलौकिक आध्यमिकता या आध्यात्म भी जुडा हुआ है। आत्म और परआत्मा या परम आत्म की आराधना लोक जीवन से इतर न होकर लोक और सामाजिक जीवन का ही एक भाग है। धर्म यहॉं अलग से विशेष आयोजित कर्मकांडीय गतिविधियों के उलट जीवन के हर क्षेत्र में सामान्य गतिविधियों में संलग्न रहता है। गोंडी धर्म

“जय सेवा जय जोहार”

“जय सेवा जय जोहार”  जय सेवा जय जोहार” आज देश के समस्त जनजातीय आदिवासी समुदाय का लोकप्रिय अभिवादन बन चुका है । कोलारियन समूह ( प्रमुखतया संथाल,मुंडा,उरांव ) बहुल छेत्रों में “जोहार” का प्रचलन परंपरागत परंपरा से है । वहीं कोयतूरियन समूह (प्रमुखतया गोंड, परधान बैगा भारिया आदि) बहुल छेत्रों में “जय सेवा” का प्रचलन परंपरागत परंपरा से है साथ ही इन समूहों में हल्बा कंवर तथा गोंड राजपरिवारों में “जोहार” अभिवादन का प्रचलन है । जनजातीय आदिवासी समुदाय का बहुत बडा समूह “भीलियन समूह’( प् रमुखतया भील,भिलाला , बारेला, मीणा,मीना आदि) में मूलत: क्या अभिवादन है इसकी जानकारी नहीं परन्तु “ कणीं-कन्सरी (धरती और अन्न दायी)के साथ “ देवमोगरा माता” का नाम लिया जाता है । हिन्दुत्व प्रभाव के कारण हिन्दू अभिवादन प्रचलन में रहा है । देश में वर्तमान आदिवासी आन्दोलन जिसमें भौतिक आवश्यकताओं के साथ सामाजिक ,धार्मिक, सांस्क्रतिक पहचान को बनाये रखने के लिये राष्ट्रव्यापी समझ बनी है । इस समझ ने “भीलियन समूह “ में “जय सेवा जय जोहार” को स्वत: स्थापित कर लिया इसी तरह प्रत्येंक़ बिन्दु पर राष्ट्रीय समझ की आवश्यकता हैं । आदि